सलमान के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स

सलमान के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स

दक्षिणापथ, दुर्ग। गोवर्धन पूजा के दिन शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंच कर गौरी गौरा की पूजा अर्चना कर शहर एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की सांसद सरोज पांडे ने
गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने शहर के विभिन्न भागों में आयोजित गौरी गौरा पूजन अवसर पर सम्मिलित होकर मां पार्वती और बाबा भोलेनाथ को वस्त्र एवं श्रीफल अर्पित कर एवं पूजा अर्चना कर शहर एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की इस दौरान अपनी पूर्व महापौर को शहरवासियों के द्वारा अपने बीच पाकर काफी प्रफुल्लित महसूस कर अपनी मन की बात एवं समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिन्हें राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के द्वारा जल्द निवारण करने की बात कही गई
छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च त्योहारों के गोवर्धन पूजा के अवसर पर दुर्ग शहर के लगभग सभी हिस्सों में गौरी गौरा के पूजन का कार्य किया जाता है और यह आयोजन एक उल्लास एक आस्था का केंद्र होता है जिसका पूरे साल भर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसका इंतजार में रहते हैं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के द्वारा प्रातः काल से ही दुर्ग शहर के शक्ति नगर ,उरला सिकोला बस्ती, डिपरा पारा,पोटिया सहित विभिन्न हिस्सों में आयोजित गौरी गौरा पूजन में सम्मिलित हुई तत्पश्चात सायं काल के समय दुर्ग शहर की आस्था का केंद्र चंडी चौक में स्थित जहां से कुछ कदम की दूरी पर दुर्ग शहर के कई हिस्सों का आने वाली मां गौरी और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमाओं का एक साथ विसर्जन होता है वहां पहुंचकर उनका पूजा अर्चना किया इस दौरान अपनी पूर्व महापौर को अपने बीच पाकर महिलाओं व युवाओं के बीच में आकर्षण और खुशी का माहौल बन गया लोगों ने अपनी पुरानी बातें उन्हें याद कर बताएं और कई लोगों के द्वारा खासकर युवा पीढ़ी के नौजवानों व युवतीयो के द्वारा उनके साथ सेल्फी लेने होड़ सी लगी रही।
इस अवसर पर सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति और रिती रिवाज हमें पूरे देश भर में एक अलग पहचान दिलाती है और प्रदेश की इन्हीं परंपराओं में से गौरी गौरा पूजन हमारे लिए एक अलग महत्व रखता है जिसका बच्चों से लेकर वृद्धजन तक पूरे उत्साह और उमंग के साथ इस त्योहार को मनाते हैं तत्पश्चात हमारी प्रदेश की संस्कृति की झलक में से एक सुआ नृत्य भी पूरे विश्व पटल परछत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति के रूप में रेखांकित है आज प्रदेश और शहर की खुशहाली की कामना मैंने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से की है उनकी कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे और हमारा देश जल्द ही इस वैश्विक महामारी कोरोना से हो रही जंग में लड़कर पूरी तरह से यह जंग जीत जाए
इस दौरान पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, भाजपा जिला मंत्री संतोष सोनी भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, दीपक चोपड़ा पूर्व मंडल अध्यक् व पार्षद नरेंद्र बंजारे ,सुरेश दीक्षित, बानी सोनी कुमुद बघेल संजय सिंह पूर्व मंडल महामंत्री अभिषेक गुप्ता,अश्वनी चंदेल, नितेश साहू ओम यादव,राहुल दीवान राजा महोबिया तेखन सिन्हा नीलेश अग्रवाल देवनारायण चंद्राकर पटरी पार के स्थानीय पार्षद शिवेंद्र परिहार पुष्पा गुलाब वर्मा शशि द्वारका साहू गुलाब वर्मा द्वारका साहू शशी रायजादा रोशनी देवांगन,पीलिया बाई साहू अमित पटेल गोपू पटेल कीर्तन साहू यश देवांगन कन्हैया देवांगन पीलिया साहू श्वेता मानिकपुरी नवीन तिवारी बंटी हेमराज सोनकर उपस्थित थे।