महिला सुरक्षाकर्मी के साथ डांस करती नजर आयीं जेमिमा

महिला सुरक्षाकर्मी के साथ डांस करती नजर आयीं जेमिमा

दक्षिणापथ, दुर्ग। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के लाखों किसान कड़ाके की ठंड में दिल्ली की सभी सीमाओं पर पिछले एक माह से खुली आसमान के नीचे सड़कों पर इसलिये बैठे हैं कि केंद्र सरकार की पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया है, केंद्र सरकार किसानों की मांग मानने के लिये अब तक तैयार नहीं हुई है लगता है सरकार का इरादा मांगों को मानने का नहीं है और आंदोलन को लंबी अवधि तक जारी रखना पड़ सकता है।

राष्ट्रीय किसान आंदोलन ने किसानों और नागरिकों से अपील किया है कि रविवार 27 दिसंबर को 11 बजे, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कर रहे होंगे तब अपने निवास या कार्यस्थल में थाली बजाकर किसानों के आंदोलन का समर्थन करें, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने किसानों और नागरिकों से अपील किया है कि आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में और उनका मनोबल बढ़ाने के लिये रविवार 27 दिसंबर को 11 बजे कम से कम 10 मिनट तक थाली बजायें ।

एड. राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, झबेंद्र भूषण वैष्णव