घोघा गौठान के महिला समूह ने 58 क्विंटल वर्मी खाद बेच कर कमाया लाभ

घोघा गौठान के महिला समूह ने 58 क्विंटल वर्मी खाद बेच कर कमाया लाभ
दक्षिणापथ। क्रिसमस के मौके पर घर को सजाने के लिए वैसे तो मार्केट में कई तरह की चीजें मौजूद हैं, लेकिन जब सजावट के सामान घर में ही उपलब्ध चीजों से बन जाए तो बात ही क्या है। आप चाहें तो क्रिसमस ट्री से लेकर स्नोमैन आदि को अपने हाथों से बनाकर घर को क्रिसमस की थीम पर सजा सकते हैं। आइए आज हम आपको क्रिसमस ट्री, लालटेन, क्रिसमस व्रेथ और स्नोमैन बनाने के कुछ आसान तरीके बताते हैं। प्लास्टिक की बोतल से बनाएं क्रिसमस ट्री इसके लिए पहले चार से पांच अलग साइज की प्लास्टिक बोतल के ऊपरी हिस्से को कैंची से काट लें, फिर बोतल के हर ऊपरी हिस्से को कई धारियों में काटकर इन्हें हरे रंग के वॉटर कलर से रंग दें। इसके बाद कटी हुई प्लास्टिक की बोतलों में किसी एक के निचले हिस्से पर ऊपरी हिस्से को छोटे से बड़े आकार में चिपकाएं। अंत में एक कागज से टोपी बनाकर उसे क्रिसमस ट्री के ऊपर सफेद मोतियों के साथ चिपकाएं। जुराबों से तैयार करें स्नोमैन इसके लिए एक सफेद जुराब को बीच से काटें, फिर उसमें चावल भरें। इसके बाद जुराब के ऊपरी हिस्से को रबर से बांधें। अब दो-तीन रबर जुराब के बीच में लगाएं, फिर एक अलग रंगीन जुराब को बीच से नीच की तरफ से काटें। इसके बाद रंगीन जुराब के बीच वाले हिस्से को स्नोमैन के निचले हिस्से के साथ चिपकाएं और इसके ऊपरी हिस्से को स्नोमैन की टोपी बनाएं। अंत में कागज से आंख और नाक बनाकर स्नोमैन पर चिपकाएं। हुला हूप लालटेन से सजाएं घर अगर आपके पास कोई पुराना हुला हूप रखा हुआ है तो आप उसकी मदद से अपने लिविंग रूम या फिर बालकनी के लिए एक खूबसूरत लालटेन बना सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूटोरियल की मदद से हुला हूप लालटेन का बेस तैयार करने के बाद इसके ऊपर फेयरी लाइट्स को लपेट दें, फिर इसे लिविंग रूम या फिर बालकनी की छत पर टांग दें। यकीनन क्रिसमस पर यह जगमगता हुला हूप लालटेन आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देगा। क्रिसमस व्रेथ बनाने का तरीका क्रिसमस व्रेथ बनाने के लिए सबसे पहले एक मोटे कार्डबोर्ड को कैंची से काटकर गोल रिंग बना लें। अगर आपके पास रिंग है तो उस पर आर्टीफिशियल पत्तियों की लड़ी को अच्छे से लपेंटें। अब ग्लू गन की मदद से लड़ी के आखिरी हिस्से को रिंग पर चिपका दें। इसके बाद रिंग के ऊपर ग्लू गन की मदद से रंगीन रिब्बन चिपकाएं। अंत में रिंग के बीच में तरह-तरह की क्रिसमस की थीम से जुड़ी चीजें ग्लू गन से चिपकाएं।