रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज: मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर मीडिया प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, पुरस्कार विजेताओं, मंत्रालय, संचालनालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सशस्त्र सेवा के जवानों को मिलेंगे फ्री पास

रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज: मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर मीडिया प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, पुरस्कार विजेताओं, मंत्रालय, संचालनालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सशस्त्र सेवा के जवानों को मिलेंगे फ्री पास

हमें अन्नदाताओं की आवाज बनकर उतरना है : ललित चंद्राकर
दक्षिणापथ, दुर्ग।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला भाजपा के दिशा निर्देशानुसार आगामी दिनों होने वाले भारतीय जनता पार्टी के अन्नदाता किसान भाइयों के खिलाफ वर्तमान प्रदेश सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी को लेकर जिलास्तर से लेकर विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक उतई मंडल के अंतर्गत आने वाले सरस्वती शिशु मंदिर में की गई। बैठक में अंजोरा मंडल, उत्तर मंडल, रिसाली मंडल के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रभारी जागेश्वर साहू, सह प्रभारी प्रेम लाल नायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष थानुराम साहू, खिलावन साहू, मंडल अध्यक्ष फतेलाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, रिसाली मंडल अध्यक्ष राजीव पांडे, जिला पंचायत सदस्य माधव देशमुख उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन प्रदेश के मायूस अन्नदाता भाइयों की हक की लड़ाई को लेकर है और यह लड़ाई में हमें अन्नदाता की आवाज बनकर उतरना है प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दुर्ग जिला भाजपा संगठन के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा में 13 तारीख को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम करने का निश्चित किया गया है और इसी दिन भी दुर्ग ग्रामीण की भी धरना प्रदर्शन आयोजित की जाएगी तथा आगामी 23 जनवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरी ताकत के साथ उतर कर अन्नदाताओं की हक की लड़ाई लडऩी है और उन्हें उनका हक दिलवाना हैं आप सभी से अनुरोध करता हूं की आगामी जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर में होने वाले धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति प्रदान करें। आयोजित बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल साहू, रुपेश पारख, गोविंद साहू, चंदू देवांगन, लक्ष्मी नारायण साहू, भीमसेन सिन्हा, सुनीता वर्मा, लता सोनवानी, रेखा यादव, दिव्या साहू, राजू जंघेल, मोहन बड़े, खेमलाल चंद्राकर, जसलोक साहू, नवाब खान, अलिंद्र सिंह, प्रवीण यादव, गजेंद्र कुमार साहू, नंदकुमार साहू, घनश्याम दिल्लीवार, नीलमणि दिल्लीवार, प्रेमचंद साहू, डिकेश सेन, रामेश्वर गोस्वामी, विनोद साहू, भास्कर साहू, गणेश साहू, चैन सिंह साहू, उमाशंकर साहू, नीलेंद्र कुमार साहू, नगीना यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।