स्टेट महिला चेस चैंपियनशिप 26 मई से 

स्टेट महिला चेस चैंपियनशिप 26 मई से 

-राष्ट्रीय महिला चेस चैंपियनशिप के लिए होगा 4 खिलाडिय़ों का चयन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा 26 मई को छत्तीसगढ़ स्टेट महिला चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया हैं। अहमदाबाद, गुजरात में 30 जून से 10 जुलाई 2023 को होने वाली 49वी नेशनल वुमेन चैस चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ टीम का चयन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट विमेन चैस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 26 से 27 मई 2023 को ब्रजमण्डल गीता भवन, श्री राधाकृष्ण मंदिर, सेक्टर 6 भिलाई में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए अब तक दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, कवर्धा, रायगढ़ एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों से एंट्री आ चुकी है। यह प्रतियोगिता स्विस लीग से खेली जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में इशिका मड़के (1210), हिमानी देवांगन (1207), धारिणी साहू (1179), तनीषा ड्रोलिया (1151), चरणजीत कौर (1107) एवं प्राची यादव (1059) के भाग लेने से प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ जाता है। उक्त जानकारी दुर्ग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के संयोजक  ईश्वर सिंह राजपूत ने दी है।