किसानों की सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार कर रहे कार्य

किसानों की सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार कर रहे कार्य

-कठपुतली महापौर के अनुभवहीनता से जनता त्रस्त - अजय वर्मा
-पानी के लिए केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा करोड़ों देने के बाद भी व्यवस्था लचर - दिनेश देवांगन
दक्षिणापथ, दुर्ग ।
शहर में विगत 4 दिनों से व्याप्त भीषण पेयजल संकट को लेकर आज भाजपा संगठन व पार्षदों ने कार्यकर्ताओं के साथ निगम मुख्यालय में जोरदार हल्ला बोलते हुए महापौर कक्ष के सामने मटका फोड़कर व उनकी अनुपस्थिति में ज्ञापन कि कॉपी मेयर चेंबर में चस्पा कर विरोध दर्ज कराया और 24 घंटे के अंदर पेयजल आपूर्ति सामान्य नहीं होने पर शहर के 60 वार्डो कि जनता के साथ उग्र प्रदर्शन कि चेतावनी दिया।विदित हो कि रायपुर नाका स्थित 24 एम एल डी पुराने फि़ल्टर प्लांट में मोटर बदलने कि बात कहते हुए पानी कि सप्लाई बाधित होने व टैंकर से सप्लाई की बात कही गई थी किन्तु विगत 4 व दिनों में न तो सभी वार्डो में पर्याप्त टैंकर आपूर्ति कर पाया और नहीं नलो में पानी आया जिससे शहर के नागरिक पानी के लिए त्राहि त्राहि हों गए है और इस मुद्दे को लेकर आज भाजपा भाजयुमो के नेताओ व कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा पार्षदों ने भाजपा कार्यालय से एक रैली के रूप में जोरदार नारेबाजी करते हुए निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर धीरज बाकलीवाल की अनुपस्थिति में उनके चेंबर के सामने बैठकर नारेबाजी किया इस दौरान रैली में महिला मोर्चा की नेताओ व महिला पार्षदों ने सिर पर मटकी लेकर पहुंची थी ।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन मंत्री संतोष सोनी नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि निगम में जब से कांग्रेस शासन काबिज हुआ है तब से विधायक अरुण वोरा के रिमोट कंट्रोल से संचालित होने वाले कठपुतली महापौर के कारण विगत 1वर्ष में शहर कि जनता पानी व मूलभूत समस्या के जूझ रही है और लगातार पेयजल संकट बरकरार है और महापौर बाकलीवाल हॉकी व अपने में मस्त है किंतु शहर में जनता विगत 4 दिनों से पानी के तरस रही है और अधिकारी से लेकर विधायक महापौर के साथ कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर मौन है इस अवसर पर निगम के पूर्व सभापति व जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्डो मे घर घर पानी पहुंचाने केंद्र कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दुर्ग निगम को अमृत मिशन के तहत 143 करोड़ से अधिक की राशि दी है जिसके तहत पूर्व के मेयर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर के भाजपा शासन काल से यह कार्य व्यवस्थित व सुचारू रूप से चल रहा था किन्तु जैसे ही निगम मे कांग्रेस महापौर व परिषद काबिज हुए वैसे ही अधिकारियों पर नियंत्रण हिन होने व अनुभवहीनता के चलते पूरे प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन अनियंत्रित हो गया और इसका नतीजा यह हुआ कि अब बगैर कोई प्लानिग के कार्य के कारण लगातार पानी कि किल्लत से जनता जूझ रही है और यही कारण है कि जनता एक दो दिन की बजाय कई दिनों तक पानी के लिए भटकती है इसलिए भाजपा अब सड़क पर उतरकर विरोध कर रही है पूर्व सभापति ने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24घंटे के अंदर पेयजल व्यवस्था सामान्य नहीं हुई तो 60वार्डो कि जनता के साथ भाजपा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।प्रदर्शन को वरिष्ठ पार्षद सुश्री नीता जैन ने भी संबोधित करते हुए निगम महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त इंद्रजीत बर्मन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मेयर की निष्क्रियता व आयुक्त की हठधर्मिता से पूरा शहर त्रस्त है कर्मचारी अब निरंकुश हो गए है जलगृह में अनुभवी कर्मचारियों को हटा दिया गया है जबकि नारायण ठाकुर जैसे सीनियर कर्मचारी के बूते नल घर में बहुत से व्यस्था समय पर संचालित हो जाते थे किंतु पूरी व्यवस्था चरमरा गई है जिससे पानी कि संकट हो रही है ।

आयोजित नगर निगम घेराव के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा,कांतिलाल जैन,संतोष सोनी रजा खोखर मंडल भाजपा अध्यक्ष लुकेश बघेल दीपक चोपड़ा संदीप भाटिया पार्षद गायत्री साहू देवनारायण चंद्राकर कांशीराम कोसरे नरेंद्र बंजारे,शिवेंद्र परिहार चमेली साहू नरेश तेजवानी लेना दिनेश देवांगन मीना सिंह मनीष साहू अजीत वैद्य ओम प्रकाश सेन हेमा शर्मा शशि द्वारका साहू कुमारी बाई साहू पुष्पा गुलाब वर्मा जीत यादव,जितेंद्र साहू संजय साहू भाजयुमो जिला महामंत्री नितेश साहू उपाध्यक्ष राहुल पंडित मंत्री राहुल दीवान मीडिया प्रभारी राजा महोबिया गौरव शर्मा उत्तम साहू बानी सोनी कुमुद बघेल गायत्री वर्मा चंपा साहू भावना दिवाकर मीनु निषाद अहिल्या यादव ममता जैन श्वेता बक्शी केएस चौहान निलेश अग्रवाल अनुपम मिश्रा दिलीप साहू पार्वती पंडित बसंती गायकवाड सरिता साहू कुमारी साहू दिलीप साहू,द्वारिका साहू,जग्गी शर्मा,राकेश साहू कृष्णा निर्मलकर बंटी चौहान अमृत महोबिया देवेंद्र टंडन दीपक सिन्हा बंटी देशमुख मनोज यादव निरंजन दुबे सुयश वैष्णव संतोष कोसरे हिमांशु सिंह चंद्रकांत साहू समीर कौशल अमन साहू सुनील राराल प्रियांशु मेश्राम हर्ष वासनिक आयुष विश्वकर्मा सिब्बू यादव मोहित यादव भूपेश सूरजपाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता वार्ड वासी उपस्थित थे।