श्री सिद्धेश्वर शनिदेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शीघ्र

श्री सिद्धेश्वर शनिदेव मंदिर में  प्राण प्रतिष्ठा समारोह शीघ्र

दक्षिणापथ, दुर्ग । वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमण से बाहर निकलने के बाद डॉक्टरी सलाह पर एक सप्ताह से होम आइसोलेशन में थे। जिसके खत्म होते ही वे वापस लोकहितैषी कार्यों में सक्रिय होते हुए सबसे पहले महापौर धीरज बाकलीवाल एवं लोनिवि सेतु विभाग के अधिकारियों के साथ नवनिर्मित ठगड़ाबांध ओवरब्रिज पहुंचे एवं वहां अंतिम चरण में चल रहे रोड लाइनिंग, रेलिंग एवं ट्रांसफार्मर इंस्टालेशन कार्य का निरीक्षण किया। वोरा ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए जेल तिराहा के निकट बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लगातार जारी रखा गया एवं सतत निगरानी भी की गई। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर आस पास के बस्ती वासियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलिंग एवं रोड मार्किंग कार्य करवाने के लिए कहा गया था जो कि अब ट्रांसफॉर्मर इंस्टालेशन एवं चार्जिंग के साथ ही पूर्ण होने को है। उन्होंने ब्रिज के मुद्दे पर राजनीति करने पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी वर्षों से ब्रिज को सिर्फ कागजों पर रखती आई थी उसे कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रारंभ करवा के तेज गति से पूर्ण कराया गया है इस दौरान भाजपा नेताओं को पलट कर उस ओर देखने की भी फुरसत नहीं थी अब वे तकनीकी काम बाकी होने पर भी ब्रिज खुलवाने विकास कार्य में राजनीति कर रहे हैं। ब्रिज के साथ ही धमधा नाका, रायपुर नाका अंडरब्रिज, 118 करोड़ से नेहरू नगर चौक से अंजोरा तक सौंदर्यीकरण, 6 करोड़ का बोरसी रुआ बांधा मार्ग भी पूर्ववर्ती सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल कर रखा था जिसे भूपेश बघेल की सरकार ने मूर्त रूप देने का जिम्मा उठाया है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल का धन्यवाद देते हुए आभार माना। अधिकारियों ने बताया कि दो दिनों के भीतर कलेक्टर को ब्रिज पूर्णता की रिपोर्ट सौंपी जाएगी जिसके बाद ब्रिज लोकार्पण किया जा सकेगा। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, प्रकाश गीते, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, संजू धनकर एवं ब्रिज विभाग के कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, एसडीओ आर पी शराफ, आई एल देशमुख मौजूद थे।