छत्तीसगढ़ के 6 वर्षीय बच्चे का तिरुपति में गुम होने को गृह मंत्री ने लिया संज्ञान में, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

छत्तीसगढ़ के 6 वर्षीय बच्चे का तिरुपति में गुम होने को गृह मंत्री ने लिया संज्ञान में, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग एवं भिलाई को जोड़ने वाला 42 करोड़ की लागत से बनकर तैयार ठगड़ाबांध ओवरब्रिज सोमवार से आम जनता के यातायात के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। यातायात के बढ़ते दबाव से निजात दिलाने विधायक अरुण वोरा ने दो वर्ष पूर्व पहल करते हुए ब्रिज निर्माण के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति दिलाई थी। कोरोना काल के बाद भी ब्रिज का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण कराने वोरा लगातार सक्रिय रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की असम चुनावों में व्यस्तता के कारण ब्रिज का लोकार्पण लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल की मौजूदगी में सोमवार शाम 7.30 बजे किया जाएगा । विधायक वोरा ने कहा कि दुर्ग भिलाई ट्विन सिटी में जनसंख्या के बढ़ते आंकड़ों के साथ यातायात का दबाव भी बढ़ रहा है इसके लिए नए ब्रिज एवं चौड़ी सड़कों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी उसी तारतम्य में ठगड़ाबांध ओवरब्रिज के लिए 42 करोड़ की राशि के साथ ही, हुडको क्रासिंग, धमधा नाका एवं रायपुर नाका में अंडरब्रिज, नेहरू नगर से अंजोरा तक शहर के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण एव सौंदर्यीकरण के लिए 118 करोड़ की स्वीकृति ले कर कार्य प्रारंभ कराया गया है। जल्द ही शहर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नजर आने लगेगा।