अमृत मिशन का कार्य समयावधि पूर्ण होने के बावजूद अधूरा, 152 करोड़ राशि के कार्य की कलेक्टर करें मॉनिटरिंग : वोरा

अमृत मिशन का कार्य समयावधि पूर्ण होने के बावजूद अधूरा, 152 करोड़ राशि के कार्य की कलेक्टर करें मॉनिटरिंग : वोरा

दक्षिणापथ, दुर्ग । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कोरोना महामारी के गम्भीर संकटकाल मे अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ के चलते केंद्र कि नरेंद्र मोदी कि भाजपा सरकार को बदनाम करने टूल कीट के माध्यम से देश विदेश में जिस प्रकार भारत कि छवि खराब करने कि कोशिश कि है उस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना के दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है और रोज कोरोना महामारी से हजारों लोगो की जान जा रही है तब इस संकट कि घड़ी में लोगो का मनोबल बढ़ाने व संकट में साथ खड़े होने के बजाय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने में कोई कसर छोड़ी बल्कि बकायदा कोरोना के नए म्युंटेन को इंडियन म्यूंटेन या मोदी वायरस जैसे नाम देकर सोशल मीडिया के लिए सामग्री बनवाकर पूरे देश मे अपने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ को सुनियोजित ढंग से प्रसारित कराया तथा अपने बुद्धजीवियों समर्थको के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया तक पहुंचाकर अभियान भी चलाया यह भारत को पूरी दुनिया में बदनाम करने कि सोची समझी साजिश का नतीजा है।
राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने आगे कहा कि कोविड महामारी संकट काल में कांग्रेस पार्टी द्वारा देश विदेश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कि छवि खराब करने टूल कीट बनाकर वायरल कराया है उनके इस साजिश का अब भंडाफोड़ हो गया है इससे पूर्व भी उन्होंने गलवान व डोकलाम मामले पर चीन समर्थन मे स्टैंड लेने कि बात हो या लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को हराने पाकिस्तान का समर्थन मांगना ये सब इस बात को प्रमाणित किया है किस प्रकार कांग्रेस के नेताओ ने पीएम को बदनाम करने देशहित को भी भूल गया है ऐसे में जब पूरी दुनिया में कोरोना के अलग अलग स्टेन को लेकर विशेषज्ञ अध्ययन कर रहा हो तब भारत में मिले वायरस के प्रकार को मोदी वायरस या इंडियन स्टेन का नाम देकर विश्व में भारत कि छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है बल्कि भारत में इस महामारी से हो रही मृत्यु को जलते हुए शव को विभत्स रूप से प्रस्तुत कराना,धार्मिक महत्व से पूर्ण कुभ जैसे तीर्थ को कोरोना का सुपर स्पीडर साबित बताना,हॉस्पिटल से लेकर ओक्सीजन की कमी से तड़प रहे मरीजों को संवेदना देने व सहायता करने के बजाय उन्हें राजनीतिक लाभ के लिए प्रयोजित ढंग से टूल कीट बनाकर पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से उभारकर उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुष्प्रचार कराने से साबित हो गया है की कांग्रेस का स्तर कितना गिर गया है और वे संकट काल में भी अपनी राजनीतिक प्रतिशोध को ही महत्व देते है भाजपा इसकी घोर निंदा करती है और इसे देशद्रोह की कृत्य मानते हुए कड़ी कार्यवाही कि मांग करती है।