स्वर्गीय परिजनों की स्मृति में किया जा रहा पौधरोपण

स्वर्गीय परिजनों की स्मृति में किया जा रहा पौधरोपण

कोरोना प्रभावितों की मदद पहली प्राथमिकता- डॉ.तमेर
आपदा में राजनीति करना बंद करें विपक्ष - टावरी
दक्षिणापथ, दुर्ग।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 30 मई को अपने कार्यकाल का 7 वर्ष पूर्ण करेंगी। कोरोना संक्रमण के चलते भाजपाई इस अवसर की खुशियां सेवाभावी कार्य कर मनाएंगे। जिसके तहत जिला भाजयुमो द्वारा 29 मई को दुर्ग व धमधा में रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगी, वही 30 मई को ग्रामीण क्षेत्रों में शक्ति केंद्रों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवाकार्य एवं 31मई को जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता शक्ति केंद्रों में पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सेनीटाइजर का वितरण कर ग्रामीणों में जागरूकता फैलाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां साझा की जाएगी। यह बातें जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार तमेर ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कही। इस दौरान प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, भाजपा नेता चैनसुख भट्टर, संजय सिंह भी मौजूद थे। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार तमेर ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है। इसलिए प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवाभावी कार्यों को अंजाम देने का निर्णय लिया है। कोरोना आपदा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद पहले से ही की जा रही है। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना है। जिसके चलते 30 मई को करीब एक लाख भाजपा कार्यकर्ता भाजपा शक्ति केंद्रों तक पहुंचेंगे और सेवा कार्य को मूर्त रूप प्रदान करेंगे। जिले में कुल 148 शक्ति केंद्र है। इन सभी केंद्रों के माध्यम से सेवा कार्य किए जाएगे। डॉ. तमेर ने बताया कि आपदा में कोरोना पीडि़तों के लिए रक्त की कमी महसूस की गई है। ऐसे लोगों को आसानी से रक्त उपलब्ध करवाने भाजयुमों द्वारा 29 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में करीब 10 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। सेवाभावी कार्य के तहत 31 मई को जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता शक्ति केंद्रों में जाएंगे और मास्क व सेनीटाइजर का वितरण करेंगे। इसके अलावा बंगाल चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हिंसा को लेकर प्रदेश स्तर पर वीडियो कांफ्रें सिंग भी की जाएगी। इसके माध्यम से भाजपा नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिग के लिए अभी तिथि तय नहीं की गई है। प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी द्वारा मोदी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए उपलब्धियां गिनाई गई। श्रीमती टावरी ने कहा कि धारा 370 हटाना, एयर स्ट्राइक, स्वच्छ भारत मिशन, शौच मुक्त भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन बैंक खाता योजना, उज्जवला गैस योजना, तीन तलाक पर रोक, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अलावा अन्य योजनाएं मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियां रही है। इसका देश के हर वर्ग को लाभ मिला है। इससे देश ने एक नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। श्रीमती टावरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना रोकथाम में केंद्र सरकार ने बेहतर कार्य किए हैं। जिसे विपक्षी पचा नहीं पा रहे हैं और अनर्गल बयानबाजी कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन विपक्ष अपने नाकाम इरादों में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएगा।