भारत-पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

भारत-पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

दक्षिणापथ, दुर्ग । शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शिक्षक साथियों व विद्यार्थीयों के लिये 75 वे स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर अनलाइन दो दिवसीय देशभक्ति कार्यक्रम शिकसा एक शाम देश के नाम के नाम से सफल आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" के संयोजन में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गुरूदास मानिकपुरी प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ व संतोष कुमार कश्यप जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन जांजगीर ,अध्यक्षता- सूरज श्रीवास लोकगायक व संरक्षक शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ व कुमुदिनी द्विवेदी-प्राचार्य शास.उ.मा. शाला कमरीद चांपा जांजगीर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती-वंदना कृति बख्शी दुर्ग व सुचिता साहू रायपुर,राजगीत-पूर्वा श्रीवास्तव दुर्ग व स्नेहलता टोप्पो सीतापुर द्वारा हुई।
सर्वप्रथम संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर बात रखी । तत्पश्चात अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, संयुक्त सचिव बोधीराम साहू, संगठन मंत्री जितेन्द्र रत्नाकर ने भी एक शाम देश के नाम व संस्था के विकास पर बात रखी।
अतिथियों ने भी अकादमी के कार्य का तारीफ करते हुए कहा कि ये हमेशा अच्छे कार्य करते रहे यही शुभकामनाए प्रदान किया।
एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में विक्रम सिंह रूआबांधा, विनोद कुमार सिंह कोरबा, जमुना देवी गढेवाल दर्री, मोहित कुमार शर्मा परसदा, एस.वीणा पटेल दुर्ग,प्रियंका पटेल आरगांव, कौशिल्या खुराना अरदा, शिव कुमार साहू नवागांव कला,ज्योतिमाला सिन्हा चनवारीडांड, द्रौपदी साहू कटघोरा, प्रद्युम्न कुमार हिरवानी कुंजकन्हार, बेदराम जाटवर सिंघिया, जय कौशिक तिफरा दिनेश दुबे तखतपुर, प्रतिभा त्रिपाठी गोडेला, कंचन सिंह कोरिया, युगेश्वरी साहू पवनी, दिनेश कुमार पाण्डेय ओछिंनापारा, गीता देवी हिमधर फरसवानी,रोशनी राजवाड़े अंगा, विजय लक्ष्मी मिश्रा हरनमुड़ी, रागिनी चौहान जमनीपाली, प्रमोद आदित्य सिवनी, नीता त्रिपाठी सेक्टर 06,श्रृति रावत तिफरा , वसुन्धरा कुर्रे सरईसिंगार, सुनीता दास अंबिकापुर, रीता राय अयोध्यापुरी.संगीता मानिकपुरी असोला , नेहा भारद्वाज पेंड्री ,अशोक लोधी फाटपानी, नरेन्द्र कुमार साहू "पार्थ" दुर्ग धर्मेंद्र कुमार श्रवण खलारी,सगंम वर्मा देवादा, सुधारानी शर्मा सुरदा,ऋचा स्वर्णकार कोरकोमा,प्रतिभा साहू अंगा, अंजली साहू अंगा, प्रदीप कुमार पाठक सकरी(स), बिंदुलता राठौर जूनाडीह, ज्योति राजवाड़े अंगा, रशीदा बानो बिंझरा, सारिका गुप्ता नवागांव वेंकट , डॉ.सत्यनारायण तिवारी डिण्डौरी, सरस्वती राघव दोन्देखुर्द, ज्योति साहू अंगा, प्रकाश चन्द्र चेलक रसमड़ा, मंजुला श्रीवास्तव अरदा, उमेश्वरी राज मड़ई , घनश्याम प्रसाद श्रीवास बालकोनगर सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी ने गीत, नृत्य व फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति किया ।संचालन लक्ष्मी करियारे लोकगायिका व शिक्षिका जांजगीर व आभार प्रर्दशन श्वेता सोनी कोरिया व विनोद कुमार सिंह कोरबा ने किया । इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।