फिर से मां बनी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फोटो शेयर कर दी बेटी के जन्म की जानकारी

फिर से मां बनी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फोटो शेयर कर दी बेटी के जन्म की जानकारी

दक्षिणापथ, दुर्ग। शहर के समग्र विकास के लिए विधायक अरुण वोरा की अनुसंशा पर जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से निगम क्षेत्र के कई अत्यावश्यक निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 70 लाख रु की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें दशकों पुराने शासकीय झाड़ूराम देवांगन बहुउद्देशीय उ मा विद्यालय के संधारण हेतु 36 लाख आदर्श कन्या विद्यालय को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर विकसित करने 27 लाख, ठगड़ा बांध को आमोद प्रमोद केंद्र के रूप में विकसित करने 75 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेरा में अतिरिक्त कक्ष हेतु 17 लाख व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा नाका के संधारण हेतु 15 लाख के कार्य शामिल हैं।
साथ ही गौरव पथ सहित शहर की प्रमुख सड़कों में अधिक वाल्ट की एलईडी लाइट लगाने कार्य भी श्री वोरा द्वारा प्रारंभ कराया गया जिसके अंतर्गत कम रोशनी वाली 300 एलईडी को बदलकर नया लाइट लगाया जाएगा। श्री वोरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के बाद से ही लगातार करोड़ों रु की राशि शहरी क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई है जिससे मेट्रो सिटी की तर्ज पर छात्र छात्राओं को सर्व सुविधायुक्त भवनों सहित आम जनता को अच्छी एवं चौड़ी सड़कों की सौगात अतिशीघ्र मिलेगी। अंधकार दूर करने की दिशा में भी पहल करते हुए एलईडी लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है जिससे जनता को शहर के आंतरिक मार्गों में भी अंधकार से मुक्ति मिलेगी। गांधी प्रतिमा के पास शहर को अधिक रौशन करने का कार्य प्रारंभ करवाने के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल एमआईसी भोला महोबिया, एल्डरमैन कृष्णा देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी नंदू महोबिया, राजेश शर्मा, अनिल जायसवाल एवं निगम अभियंता प्रकाश थवाने, बालमुकुंद देवांगन व संतोष वर्मा उपस्थित थे।