जीएसटी प्रशासन ने 214 करोड़ की धोखाधड़ी पकड़ी

जीएसटी प्रशासन ने 214 करोड़ की धोखाधड़ी पकड़ी
दक्षिणापथ, दुर्ग। पूरा देश आज कोरोनावायरस के संमण से जूझ रहा है और दिनों यह महामारी का रूप लेते जा रहा है। ऐसे समय में सकल जैन समाज के बैनर तले श्री महावीर जैन कोविड सेंटर दुर्ग शहर में प्रारंभ किया जा रहा है के यह सेंटर श्री चंद्रशेखर आजाद छात्रावास दुर्ग मैं संचालित होगा। 100 बेड के इस कोविड सेंटर मे मरीजों की पूरी सुविधा निशुल्क रहेगी चाय नाश्ता काढ़ा एवं दोनों टाइम स्वादिष्ट भोजन की समुचित व्यवस्था सकल जैन समाज द्वारा की जा रही है। इसका विधिवत उदघाटन 20 सितंबर को प्रात: 10 को किया जा रहा है इस आयोजन के मुख्य अतिथि अरुण वोरा होंगे। महापौर धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, प्रशांत ठाकुर, गंभीर सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, खेमलाल वर्मा प्रभारी कोविड-19 की समृद्धि उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है मानव सेवी कार्यक्रम की श्रृंखला में जैन समाज का यह अभूतपूर्व कदम है। महावीर जैन कोविड सेंटर के संचालन का जिम्मा श्री सकल जैन समाज दुर्ग ने उठाया है इस समिति के संयोजक डॉ डीसी जैन, उप संयोजक दिनेश मारोठी, दिलीप गोगड, कमलेश वैद्य, अजय श्रीश्रीमाल, विमलेश कोचर, मदन जैन, बृज मोहन खंडेलवाल, प्रकाश गोलछा, टीकम छाजेड़, महेंद्र दूगड़, कमलेश ढेलडिय़ा, महावीर लोढ़ा, प्रवीण भूतड़ा, मनीष पाटनी, अभिलेश कटारिया, चुन्नीलाल दूगड़, भागचंद बोहरा, उत्तम बरडिया, श्री महावीर जैन कॉविड केयर सेंटर दुर्ग के प्रमुख सदस्य होंगे जो इस सेंटर का संचालन करेंगे।