अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर से ढाई लाख का गंाजा जब्त किया

अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर से ढाई लाख का गंाजा जब्त किया
- डिप्टी सीएम ने दिए और सख्ती के संकेत मुंबई । महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि राज्य में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और समाज कल्याण मंत्री के सी पदवी भी शामिल हैं। पवार ने कहा कि अगर राज्य में संक्रमण की संख्या ने रफ्तार पकड़ी तो सरकार और ज्यादा कड़े कदम उठाएगी। महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लगाने की स्थिति बन रही है और इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फैसला करेंगे। विधासनभा में इतने विधायकों और मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कहा जा सकता है कि राज्य में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। हाल का यह स्पाइक ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद दिखा है। हालांकि, मंत्रियों और विधायकों में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, प्रदेशभर में कोविड-19 के शुक्रवार को 8067 नये मामले सामने आये जबकि गुरुवार को यह आंकडा 2699 पर था तथा आठ मरीजों की मौत हो गई।