अदनान सामी नहीं करना चाहते राजनी‎तिक बहस

अदनान सामी नहीं करना चाहते राजनी‎तिक बहस

दक्षिणापथ, दुर्ग। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में दीपावली के पावन पर्व को यादगार बनाने के लिए शिक्षक व विद्यार्थीयों के लिये द्वार सजाओ महा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन में किया गया जिसमें सीनियर वर्ग से 50 व जूनियर वर्ग से 251 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया ।

प्रतिभागी अपना रंगोली में प्रतिभागी नम्बर लिखकर स्वयं बैठकर बनाते हुए पोज़ में फोटो खींचकर भेजे गये रंगोली में से परिणाम घोषित किया जा रहा कुछ का रंगोली बहुत अच्छा है पर प्रतिभागी नम्बर व साथ में फोटो नहीं होने के कारण पीछे रह गए ।

रंगोली प्रतियोगिता के परिणाम निर्णायक लक्ष्मी करियारे-जांजगीर ने घोषित किया गया है जिसमें सीनियर वर्ग (T/O)में प्रथम स्थान- वसुंधरा कुर्रे- स. शिक्षक सरईसिगार कोरबा , द्वितीय स्थान- हर्षिता देवांगन- बैंगलोर , तृतीय स्थान-.आस्था शराफ बलौदाबाजार रही।
जूनियर विद्यार्थी (S) में प्रथम स्थान- जिज्ञासा साहू-12वीं जांजगीर, द्वितीय स्थान-अदिति उपाध्याय -कक्षा 9वीं लखसार बिलासपुर ,तृतीय स्थान- निशा वर्मा- कक्षा 10वीं, बलौदाबाजार
विशिष्ट स्थान 01-.कंचन साहू- कक्षा 10वीं अंडा दुर्ग ,विशिष्ट स्थान 02- जिया यादव-कक्षा 8वी जांजगीर , विशिष्ट स्थान 03- प्रतिभा कंवर-कक्षा 11वी मोगरा कोरबा रही।

संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन आस ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम जब भी आयोजित होगा आमंत्रित करके मंच में पुरस्कार वितरित किया जायेगा अभी विजेता व 100 सांत्वना को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।