कोरोना वायरस पर भारत की बड़ी जीत, केरल में सभी तीन मरीज हुए ठीक

कोरोना वायरस पर भारत की बड़ी जीत, केरल में सभी तीन मरीज हुए ठीक

-आयोजन से छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है - अरुण वोरा
दक्षिणापथ, दुर्ग।
महापौर धीरज बाकलीवाल एवं नगर निगम दुर्ग द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ मंच के सहयोग से पुराना बस स्टैंड में देश भक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन लोकप्रिय विधायक अरुण वोरा के मुख्य आथित्य एवं सभापति राजेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गया पटेल, मनदीप सिंग भाटिया, अजय गुप्ता, चंद्रिका दत्त चंद्राकर, रत्ना नारमदेव, सईद खान, मोरध्वज चंद्राकर, विवेक मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। श्री वोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आयोजन से ही छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है । राजेश यादव ने आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ मंच तथा गायक कलाकारों को शुभकामनाएं दी ।

उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन तुलसी सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सेक्सोफोनिस्ट अनिल केमें ने फ्लूट बांसुरी पर अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन जीता। कार्यक्रम में नवोदित आदर्श केमें ने सेक्सोफोन पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने काफी सराहा। इसी तरह प्रसिद्ध नृत्यांगना लिसा राजपूत ने भी अपने नित्य से काफी वाहवाही बटोरी। देशभक्ति गीतों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका कृति बक्शी एवं भाविनी अग्रवाल, हरीश सोनी, कंचन पाटिल, आसना परवीन, शुभम दीक्षित, श्रीजा दलाल, अन्वेशा गुप्ता, तुलसी सोनी,रमन सिंह,पुष्पांजलि हिरवानी,प्रणव सोनी, निमित्त मटियारा, संजय लारोकर, दीपक शर्मा, त्रिलोक सोनी, प्रमोद पाटनी ने देशभक्ति गीतों से माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। शहर के गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गई ।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिनेश जैन, हरीश सोनी, रमन सिंह, तुलसी सोनी, विमल चंद तिवारी, संजय खंडेलवाल का रहा। तथा इस अवसर पर विशेष रुप से हाजी मिर्जा साजिद बैग, श्रीमती नीलम सोनी, रचना बक्शी, सोनिया दलाल, माधुरी लारोकर, अभय शर्मा, आमिर तिगाला, किशोर जैन ,रविंद्र जैन, शिवाकांत तिवारी, नासिर हुसैन खोखर, विकास पुरोहित पूनमचंद पुरोहित,मोनू भाई एवं भिलाई से विशेष रुप से पधारे बी डी निजामी, सुरेंद्र काके, रामचंद साहू सहित सैकड़ों की संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।