नप अध्यक्ष का हक मारने वाले सीएमओ व उपाध्यक्ष के खिलाफ मुखर हुवे अध्यक्ष एवं पार्षदो ने पुलिस के समक्ष 92 लाख के फर्जीवाड़े का रखा काला चिट्ठा, 420 दर्ज करने की मांग की,

नप अध्यक्ष का हक मारने वाले सीएमओ व उपाध्यक्ष के खिलाफ मुखर हुवे अध्यक्ष एवं पार्षदो ने पुलिस के समक्ष 92 लाख के फर्जीवाड़े का रखा काला चिट्ठा, 420 दर्ज करने की मांग की,

प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्वक्षमता का दुनिया हुआ कायल - राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय
दक्षिणापथ, दुर्ग ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन पर आज पूरे जिले के सभी मंडलों मे अनेक कार्यक्रम हुए जिसमे मुख्य रूप से आयोजित कसारीडीह बोरसी मंडल भाजपा के अंतर्गत वार्ड 53 पोटिया मे अमृत मिशन के तहत नवनिर्मित गार्डन में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने वृहद वृक्षारोपण कर प्रधान मंत्री मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। इससे पूर्व लंबे अंतराल के बाद पोटिया सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचने पर मंडल के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली निकाल कर सुश्री सरोज पांडेय की जोरदार आगवानी किया तत्पश्चात नेता प्रतिपक्ष व वार्ड पार्षद अजय वर्मा के नेतृत्व में पोटिया क्षेत्र के श्रमिक बाहुल नागरिकों व युवाओं ने बाजे गाजे के साथ स्वागत कर अभिनन्दन किया । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री उषा तवरी प्रधानमंत्री मोदी पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन वरिष्ठ नेता चैनसुख भट्टर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन,कल्पना जोशी, मंत्री दिनेश देवांगन मनोज मिश्रा मंडल अध्यक्ष सतीश समर्थ दीपक चोपड़ा युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश साहू साहू पार्षद गण सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता वार्डवासी उपस्थित थे । कार्यक्रम के तहत राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सर्वप्रथम सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा व संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना कर पीएम मोदी के लिए स्वस्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना की । तत्पश्चात वार्ड 53 में नवनिर्मित अमृत मिशन उद्यान में पीएम मोदी के 71वे जन्म दिन पर 71 से अधिक फलदार एवं छायादार पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री की लंबी आयु व उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की इस दौरान सुश्री सरोज पाण्डेय व कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी व नया पारा वार्ड 1 के पार्षद मनीष साहू की जन्मदिन पर भी केक काटकर शुभकामना वयक्त कर मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि ईश्वर की इच्छा व देश की जनता के आशीर्वाद से हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिनकी मजबूत नेतृत्व क्षमता व साहसिक निर्णय से पूरी दुनिया कायल है उनके उपलब्धियों कार्यों से भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है गांव गरीब किसान व महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले हमारे पीएम मोदी जी पर समूचे देश गर्वित है और उनके जन्म दिन पर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता से लेकर आमजन भी उनके दीर्घायु होने की कामना कर जन्म समारोह मना रहे है इस अवसर पर सुश्री सरोज पाण्डेय ने कुंदरा पारा पोटिया वासियों कि झुग्गी बस्तियों में प्रधान मंत्री आवास के तहत मोर मकान मोर जमीन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर राज्य सरकार व निगम प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश के प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा पैसा भेजने के बाद भी लाभ नहीं मिलना बेहद दुर्भाग्य जनक है इसलिए वे स्वयं प्रशासन से बात कर झुग्गी वासियों के पक्के मकान बनवाने के लिए संघर्ष करेंगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा की मांग पर वार्ड 53 विकास कार्यों के लिए अपने निधि से 5 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर आयोजित वृक्षारोपण समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विनायक नातू, महामंत्री पोषण साहू राकेश यादव,संदीप जैन,राहुल पंडित,विजय ताम्रकार,बंटी चौहान संजय बोहरा,संजय साहू,संतोष तिवारी युवा मोर्चा महामंत्री तेखन सिन्हा,गौरव शर्मा,नितेश बाफना,संतोष कोसरे,महिला मोर्चा की बानी सोनी महामंत्र,स्वरूप लता पांडेय, गायत्री वर्मा,चम्पा साहू,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल कुमावत,अनिकेत यादव महिला मोर्चा अध्यक्ष अहिल्या यादव,विपिन चावड़ा,पार्षदगण काशीराम कोसरे, मनीष साहू,चमेली साहू,ओमप्रकाश सेन,हेमा शर्मा,शशि द्वारिका साहू, पूर्व पार्षद अमरमती मोहिले,कमल मोहिले,रामस्वरूप जोशी,संदीप भाटिया,पार्वती पंडित,श्वेता बख्शी,भावना दिवाकर,रेवती यादव, मीना वर्मा,स्मिता,सुनीता साहू,सरिता राजपूत,अदिति खरिया,नीलम सिंग,लेमकला,हेमलता शर्मा,दुष्यंत साहू,राजकुमार यादव,लकेश्वर साहू,देवेंद्र टंडन,लाला निर्मलकर,हेमराज साहू,योगेंद्र साहू, ईशान ठाकुर जग्गी शर्मा,ऋषि गुप्ता कौशल साहू,नारद साहू,बाबूलाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद थे।