कोरोनावायरस: मृतकों की संख्या 1665 हुई, जापान में जहाज पर 355 लोग संक्रमित

कोरोनावायरस: मृतकों की संख्या 1665 हुई, जापान में जहाज पर 355 लोग संक्रमित

-पूर्व सीएसपी शुक्ला को दी गई विदाई, अंबिकापुर में जल्द संभालेंगे एएसपी का पदभार
दक्षिणापथ, दुर्ग।
दुर्ग शहर के नव पदस्थ सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने कहा है कि दुर्ग जिला वीवीआईपी जिला हैं। यहां चुनौती होना स्वभाविक हैं। वीवीआईपी की सुरक्षा के अलावा अपराधियों पर शिकंजा कसकर कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करवाना पहली प्राथमिकता होगी। कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी, ताकि पीडि़तों को न्याय मिल सके और जनता का पुलिस पर विश्वास बरकरार रहें। नए सीएसपी श्री पटेल ने दुर्ग शहर के तत्कालीन सीएसपी भोजराम पटेल व पूर्व सीएसपी विवेक शुक्ला के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री पटेल ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा में बड़ा कार्य किया था, वहीं श्री शुक्ला ने जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान चलाकर कई परिवारों के सदस्यों को नशा के अभिशाप से मुक्ति दिलवाई हैं। यह पुनीत कार्य है। इस नशा मुक्ति अभियान को आगे भी चलाया जाएगा और नशा से लोगों को छुटकारा दिलाया जाएगा। सीएसपी कौशलेंद् देव पटेल ने युवाओं को संदेश में कहा है कि उन्हें आगे बढऩे से कोई रोक नहीं सकता हैं, बशर्ते वे दिशा नहीं भटके। इसके लिए उन्हें सही मार्गदर्शन मिलना जरूरी हैं, ताकि युवाओं के ऊर्जा का सही जगह में उपयोग किया जा सके। सीएसपी श्री पटेल ने यह बातें मंगलवार को दुर्ग सीएसपी कार्यालय में आयोजित पूर्व सीएसपी विवेक शुक्ला के विदाई समारोह में कही। श्री शुक्ला को शासन ने पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया हैं। वे जल्द ही अंबिकापुर में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। समारोह में पूर्व सीएसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि कार्य के दौरान बहुत सी चुनौतियां सामने आई।उनका पूरी मजबूती के साथ सामना कर समाधान का प्रयास किया गया है। पाटन के ग्राम खुडमुडा हत्याकांड के जांच के लिए गठित पुलिस टीम का मैं भी हिस्सा था। यह हत्याकांड मेरे लिए बड़ी चुनौती थी, वहीं सिकोलाभाठा दुर्ग के एक हत्याकांड की घटना भी चुनौती के रूप में सामने आई थी। इस हत्याकांड को दृश्यम फिल्म के तर्ज पर आरोपियों ने अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की। श्री शुक्ला ने कहा कि दुर्ग पुलिस के जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान से मैं काफी संतुष्ट हूं। अभियान के तहत कई भटके लोगों को नशा से छुटकारा दिलाया गया है। वे लोग अब समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर बेहतर कार्य कर रहे हैं। यह दुर्ग पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि हैं।