14 करोड़ की लागत से शंकर नाला निर्माण कार्य प्रगति पर

14 करोड़ की लागत से शंकर नाला निर्माण कार्य प्रगति पर

दक्षिणापथ, दुर्ग। एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर वक्ता, राष्ट्रवाद की सोच से ओतप्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर संगोष्ठी कार्यक्रम दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को आयोजित किया गया। आयोजित संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में अपनी भागीदारी देती बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पाटन क्षेत्र के अमित अग्रवाल एवं रिज़ान लतीफ ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रमशीला साहू, लाभचंद बाफना, शिव चंद्राकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, जागेश्वर साहू, जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार व ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष डॉ. जय सिंह राजपूत, कांतिलाल जैन, कल्पना जोशी, जिला मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, जितेंद्र साहू, अनूप गटागट, विनायक नातु, नितेश साहू, उपासना चंद्राकर, अल्का वाघमारे, नवीनजैन ,दीपक चोपड़ा, चंद्रशेखर चंद्राकर, लुकेश बघेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

मंच संचालन महामंत्री नटवर ताम्रकार ने किया। इससे पहले सेवा समर्पण अभियान के तहत आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा गौरीशंकर अग्रवाल दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कोविड काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए आम जनमानस की सेवा करने वाले कुलियों का सम्मान नारियल एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया एवं नि:शक्तजनों भोजन का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक शिव चंद्राकर आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी मोर्चा और आर्थिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी केएस चौहान ने दी।