सिवनी ग्राम की गौरव बनी नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष नम्रता

सिवनी ग्राम की गौरव बनी नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष नम्रता
दक्षिणापथ, बीजापुर। कोरोना के तीसरे लहर से जिले में कोराने के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये एवं कोरोना के तीसरे वेरियेंट ओमिक्रॉन से बचाव एवं जागरूकता के लिये बुधवार 05 जनवरी को जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया एवं जिलें में धारा 144 लागु होने एवं आदेशों की अवहेलना करते पाये जाने से देय शुल्क के भुगतान एवं दण्ड के प्रावधानों के सबंध में अवगत कराया गया । लोगो से अपील की गई की भीढ़ वाले इलाके में जाने से बचे । जिले में संचालित सभी बैंको को टोकन सिस्टम लागू करने हेतु निर्देशित किया गया, टोकन लेकर हितग्राही एवं कस्टमर अपने बारी का इंतजार करें एवं नाम पुकारे जाने पर ही भुगतान एवं आहरण हेतु कांउटर पर उपस्थित हो। पेट्रोल पम्प, राशन दुकानों एवं हाट बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं अनविार्य रूप से मास्क लगाये जाने हेतु अवगत कराया गया है। भैरमगढ़ एवं कुटरू में भी फ्लेग मार्च निकाल कर कोरोनो संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया गया । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क के उपयोग हेतु बताया गया । संक्रमण एवं बचाव के लिये निकाले गये फ्लेग मार्च में एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव, तहसीलदार अमित योगी, उप पुलिस अधीक्षक आशिष कुंजाम, उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन मेरिया, कोतवाली प्रभारी शशिकांत भारद्वाज एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जवान शामिल थे ।