सेना एवं पुलिस भर्ती के लिए युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण, अचानक पहुंचे विधायक एवं कलेक्टर, दस किमी साथ दौड़कर बढ़ाया हौसला

सेना एवं पुलिस भर्ती के लिए युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण, अचानक पहुंचे विधायक एवं कलेक्टर, दस किमी साथ दौड़कर बढ़ाया हौसला

राज्य की कांग्रेस सरकार गरीब विरोधी, 15 सौ करोड़ का राशन दबाया - दिनेश देवांगन
दक्षिणापथ, दुर्ग ।
प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के भेजे प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त चांवल मे हेर फेर कर हितग्राहियों को राशन नहीं देने के मुद्दे को लेकर आज प्रदेश भाजपा के आव्हान पर भाजपा के स्थानीय इकाइयों के द्वारा राशन दुकानों के सामने धरना प्रदर्शन कर राज्य के कांग्रेस सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पीएम मोदी के भेजे चांवल गरीबों को वापस देने की मांग किया गया । मुख्य कार्यक्रम चंडी शीतला मंडल भाजपा के अंतर्गत राजीव नगर वार्ड 2 व 4 स्थित राशन दुकान के सामने पंडाल लगाकर किया इस दौरान बड़ी संख्या बीपीएल कार्ड धारी महिलाएं हाथो मे तख्ती लेकर धरना मे बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार पार्षदगण चमेली साहू,लीना देवांगन पार्षद मनीष साहू अजित वैद्य आईटी सेल संयोजक राजा महोबिया सहित बड़ी संख्या बीपीएल कार्डधारी महिलाएं व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के दूसरी लहर मे गरीबों को बड़ी राहत देते हुए अप्रैल माह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देशभर के 80 करोड़ बीपीएल कार्डधारियों को प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त फ्री चांवल नवम्बर माह तक देने की घोषणा किया था। जिसके पश्चात केंद्र से छत्तीसगढ़ के हिस्से के 60 लाख बीपीएल कार्डधारियों को प्रति सदस्य अनुसार अतिरिक्त चांवल आबंटन प्राप्त हुआ था। किन्तु राज्य की भूपेश सरकार ने चालाकी करते हुए पूरे प्रदेश में अतिरिक्त चांवल दबा दिया जिसके चलते राशन दुकानों में गरीबों को उनके हिस्से का राशन नहीं मिल पाया इस प्रकार पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार ने 1 लाख 43 हजार 543 मीट्रिक टन चावल हेर फेर कर गरीबों के साथ छल किया है इससे उनके गरीब विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में भाजपा सड़क पर उतर गई है और जगह जगह राशन दुकानों के सामने धरना प्रदर्शन कर भूपेश बघेल सरकार से पीएम मोदी के दिए अतिरिक्त चांवल गरीबों को वापस करने की मांग कर रही है। जिसके तहत आज चंडी शीतल मंडल भाजपा द्वारा वार्ड 2 स्थित राजीव नगर राशन दुकान वार्ड 4 गया नगर मुक्तिधाम स्थित राशन दुकान, वार्ड 10 शंकर नगर स्थित राशन दुकान,लूचकी पारा स्थित राशन दुकान सहित अन्य राशन दुकानों के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार धरना प्रदर्शन मे रजनीश श्रीवास्तव, बंटी चौहान,योगेंद्र साहू,राकेश साहू, मनहरण देवांगन ,दिलीप जायसवाल,आशिफ अली,वीरेंद्र तन्ना,निलेश अग्रवाल,राजा यादव कलिंदरी गोविंद देवांगन गेंदलाल भाट अनीता ठाकुर,गोपु पटेल संदीप चंद्राकर,कविता सोनी,मंजूषा तिवारी,चंचल तिवारी,सीमा साहू,गीता देवांगन,मंजू चंद्राकर राधा चंद्राकर, पुष्पा मानिकपुरी जमुना मानिकपुरी कमला देवांगन मलिन ठाकुर राधिन गुप्ता कृष्णा साहू सुभद्रा देशमुख सरोजिनी देवांगन पारो शर्मा मीरा गुप्ता कबीरा वर्मा शांति धीमा कुंती ढीमर लता वर्मा मीना गुप्ता शकुन झूमर सविता देवांगन,सुशीला सोनी,लक्ष्मी मानिकपुरी, मीरा गुप्ता,किरण देवांगन इंद्रा ढीमर,आशा बाई सारथी,संतोषी साहू,राम कुमारी, धनेश्वरी,गनेशिया बाई,पुष्पा मानिकपुरी, दीपमाला रोशनी,जमुना उइके, पांचों बाई साहू,जेवत राधा बाई कौशल्या बाई,रामप्यारी सोनी, हेमिन बाई यादव,जानकी साहू जयश्री सोनी,गोदावरी चंद्राकर रजनी यादव सुनीता यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित थे।