तीन दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी के दाम में तेजी

तीन दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी के दाम में तेजी
दक्षिणापथ , रसमड़ा ( गुलाब देशमुख )। ग्राम पंचायत रसमड़ा में 2 वर्ष पहले 2 करोड़ 69 लाख 64 हजार रुपए की लागत से नल जल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की टंकी बनाई गई जिसका लोकार्पण डॉ रमन सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ था उस समय तत्कालीन सरपंच कचरा बाई ठाकुर थी। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में यह अपने आप में एकमात्र पानी टंकी है जिसकी निर्माण लागत सबसे ज्यादा है क्योंकि जल शोधन संयत्र भी लगा है । लेकिन मुश्किल से गांव के दो से तीन मोहल्लों में ही पानी की सप्लाई हो रही है बाकी आधी से ज्यादा आबादी नल कनेक्शन होने के बावजूद हैंड पंप से पानी पी रही है। वैसे तो पानी की सप्लाई बाकी जगहों में टंकी में पानी नहीं चढ़ने की वजह से या अन्य वजहों से सप्लाई नहीं हो पाती लेकिन यहां भरपूर पानी होने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल रहा है इसका मुख्य कारण है पाइपलाइन का सही ढंग से ना बिछा होना। ग्राम रसमड़ा की शीतला पारा में ही पानी की भरपूर सप्लाई हो रही है लेकिन बाकी हिस्सों में नहीं के बतौर पानी पहुंच रहा है वही गांव की प्यास 12 से 15 हैंडपंपों के माध्यम से बुझ रही है रसमड़ा में हैंड पम्प से पानी भरती महिलाएं गांव की एक पंचायत प्रतिनिधि ने बताया की नल कनेक्शन 600 से भी अधिक कनेक्शन है लेकिन मुश्किल से 200 घरों में ही नलों से पानी आ रहा है उसका मुख्य वजह पतली पाइपलाइन है।जनपद सदस्य अजय वैष्णव ने बताया इस बाबत जनपद पंचायत में विभागीय अधिकारियों के समक्ष इस बात को रखा गया था लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है अलबत्ता मेरे घर के सामने भी हैंडपंप मे महिलाएं पानी भरती हैं जिसे देखकर ही गुस्सा आता है लेकिन विभागीय अधिकारी अपनी धुन में व्यस्त हैं। अजय वैष्णव ने बताया कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में इतनी अधिक लागत से शायद ही कोई पानी टंकी होगी लेकिन भरपूर पानी होने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। इस वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है कई ग्रामीण नल कनेक्शन का पैसा नहीं पटा रहे हैं क्योंकि उन्हें पानी ही नहीं मिल रहा है वर्तमान सरपंच ममता साहू से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब पाइप लाइन दुरुस्त हो और कब पानी मिले। इस पड़ताल में पानी टंकी के निर्माण और पाइपलाइन विस्तार में अधिकारियों व पंचायत प्रतिनधिमंडल ने दो दो बार लोकार्पण करवाया है एक बार तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से 2018 में व वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 2019 में यह बात सामने आई है।