नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन 10 फरवरी को मुख्यमंत्री बघेल करेंगे

नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन 10 फरवरी को मुख्यमंत्री बघेल करेंगे
दक्षिणापथ, रायपुर । आज जिले में 1454 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसका पॉजिटिविटी दर 17 .9 प्रतिशत है. 7146 एक्टिव मरीज है इनमें से 81 अस्पताल में और7065 होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. 101 स्थानों पर इलाज की सुविधा है जहां 81 मरीज भर्ती है.46 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी है.10 दिन में 10 लोगों की मौत हुई है.70 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और 70 बिल्डिंग सील किया गया है। रायपुर जिले में जो 1454 संक्रमित मिले हैं ये यहाँ से- 21 सिविल लाइन,12 न्यू राजेंद्र नगर ,13 समता कॉलोनी,12 चौबे कॉलोनी, तीन माना कैंप, 29  मोवा 2 दुबे कॉलोनी,2 विधायक कॉलोनी,42 टाटीबंध,45 शंकर नगर,2 कुशालपुर,22 देवेंद्र नगर,4 डंगनिया,25 तेलीबांधा,9 फाफाडीह,12 सुंदर नगर,19 कबीर नगर,6 गुढ़ियारी,11 चंगोरा भाटा,25 महावीर नगर,14 अमलीडीह,5 बैरन बाजार,14 सड्डू,12 संतोषी नगर,20 भाटा गांव,10 टिकरापारा,20 कोटा,3 खमतराई 3 रामसागर पारा,15 डीडीयू नगर,3 भनपुरी,2 वीआईपी कॉलोनी,4 अभनपुर, 3 टैगोर नगर,3 खमारडीह,94 रिम्स, 79 ऐम्स ,22 तिल्दा ,7पुरानी बस्ती,2 विवेकानंद नगर,7 अनुपम नगर ,7आनंद नगर,5 बिरगांव, 12पचपेड़ी नाका,2 जेल रोड,1 मेडिकल कॉलेज,1 अंबुजा,6 पंडरी,2 अग्रोहा ,दो कुशालपुर,7 अशोका रतन,2 अशोका टावर,2 डूमर तालाब एक मोहबा बाजार, 30 पुलिस लाइन, सद्दू थाना ,डीडी नगर थाना,8 रायपुरा,2 लाखे नगर सात सरोना,4 रामनगर,6 बुढ़ापारा,8 सदर बाजार,3 ब्राह्मण पारा 3 शांति विहार कॉलोनी।