गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने के आरोप, EC ने मांगी रिपोर्ट

गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने के आरोप, EC ने मांगी रिपोर्ट

दक्षिणापथ,दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने मंगलवार को बाजार विभाग की बैठक लेकर नोडल अधिकारी मोहनपुरी गोस्वामी, सहायक राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान को बाजार विभाग के लंबित कार्यों को समय सीमा में पूरा करने कड़े निर्देश दिए । उन्होंने बाजार विभाग से होने वाले आय व्यय की जानकारी ली साथ ही निगम की आय बढ़ाने शासन को दुकान आबंटन के लिए भेजे गये प्रक्रिया को जल्द पूरा करने निर्देश दिये । बैठक में बाजार विभाग नोडल अधिकारी मोहनपुरी गोस्वामी सहायक राजस्व अधिकारी प्रकाश दीवान एवं बाजार विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।
निगम की आय बढ़ाने वाले सभी लंबित कार्य को जल्द पूरा करें..
महापौर श्री बाकलीवाल ने बजार विभाग की बैठक लेकर समीक्षा करते हुए नगर पालिक निगम दुर्ग के बाजार विभाग द्वारा लंबित वसूली के साथ ही स्वीकृत दुकानों को आवंटित करने की जानकारी ली । उन्होंने अन्य नए निर्मित दुकानों की आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ करने के कड़े निर्देश दिए ताकि नगर निगम के आय में वृद्धि हो सके । बैठक में सब्जी चबूतरा आवंटन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानें एवं गुमटी आवंटन, अस्थाई दुकान आवंटन, तालाबों का ठेका आदि की जानकारी ली । उन्होंने कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए ।
निगम स्वामित्व की दुकानों का होगा लीज नवीनीकरण…
महापौर ने बाजार विभाग नोडल अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि शहर में निगम स्वामित्व की सभी दुकानों का लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया को प्रारंभ करें । उन्होंने नवनिर्मित दुकानों का आवंटन कार्य, दुकान किराया वसूली, दुकानों का नामांतरण शुल्क होल्डिंग्स प्रदर्शन शुल्क, रैन बसेरा ठेका, भूखंड आवंटन का लीज नवीनीकरण कार्य सहित बाजार विभाग के अन्य लंबित वसूली एवं कार्यों की समीक्षा कर कार्यों को समय सीमा में करने के निर्देश दिए ।