इस बार खेड़ापति मे नहीं होगा ग्रंथी पूजन का कार्यक्रम

इस बार खेड़ापति मे नहीं होगा ग्रंथी पूजन का कार्यक्रम
सिडनी । विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियमस ने ऑस्ट्रेलिया में जंगलों की आग में मारे गए जानवरों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेल आर्ट का इस्तेमाल किया है। सेरेना ने ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले कोएला बियर का टैटू अपने नेल पर बनवाया है। इससे उन्होंने आग में मारे गए करीब 50 करोड़ जानवरों को श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर सेरेना की उनके इस कार्य के कारण सराहना भी हो रही है। अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना ग्लैमरस खिलाडिय़ों में से एक मानी जाती हैं। हर खिताबी मुकाबले में उनका अलग अंदाज होता है। सेरेना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान पिछले साल खेले गए मैच में फिटनैट लेगिंग ड्रैस पहनी थी। सेरेना ने तर्क दिया था कि उन्हें प्रयोग करना अच्छा लगता है इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। वहीं पिछले साल अमेरिकी ओपन के दौरान ब्लैक ड्रैस पहनकर सेरेना ने चर्चा बटोरी थी। सेरेना की इस ड्रैस को हॉलीवुड मूवी ब्लैक पैंथर से जोड़कर देखा गया था। जिसका मकसद अश्वेत लोगों की बढ़ती ताकत का अहसास दिलाना था।