नई दिल्ली। अनुभवी भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कहा कि ओलंपिक खेल स्थगित होने से लय और एकाग्रता बरकरार रखना काफी अहम रहेगा पर वह इसके लिए तैयार है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन होने से आजकल खिलाड़ियों का अभ्यास रुका हुआ है। इस निशानेबाज ने कहा, ‘लय हासिल करना और फिर उसे बरकरार रखना काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि निशानेबाजों को लय बरकरार रखने के लिए पूरे साल अभ्यास करना पड़ता है। साथ ही कहा कि ओलंपिक एक साल तक के लिए स्थगित होने से हमें तैयारी के लिए अधिक समय मिलेगा।' तीस साल के अभिषेक लाकडाउन के कारण चंडीगढ़ स्थित अपने घर में ही हैं। इस दौरान उनका ध्यान गुरुग्राम के अतिथिगृह में है जहां एससीएटीटी सहित उनके अभ्यास का सारा साजो-सामान रखा हुआ है। एससीटीटी सेंसर युक्त एक अत्याधुनिक उपकरण है। निशानेबाज इसका इस्तेमाल अंदर और बाहर दोनों में अभ्यास के लिए करते हैं। इससे उन्हें खेल में हो रहे सुधारों का पता चलता है। वह दो-तीन दिनों के लिए अपने माता-पिता से मिलने चंडीगढ़ गये थे पर लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गये। इसलिए उन्हें अपने साजो-सामान के बिना ही अभ्यास करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के कारण अभिषेक को अपने अभ्यास के साथ समझौता करना पड़ रहा है पर उन्हें काफी समय बाद घर में रहने की भी खुशी मिल रही है।
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है। सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।