साई महोत्सव 28 व 29 दिसम्बर को, रंगोली व ड्राँईग प्रतियोगिता का वर्चुवल आयोजन

साई महोत्सव 28 व 29 दिसम्बर को, रंगोली व ड्राँईग प्रतियोगिता का वर्चुवल आयोजन
लाहौर। भारत के पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने से पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत ने मुम्बई में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाक के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। इससे पीसीबी) को करीब सात अरब रुपयों का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसीबी का पिछला पांच साल का करार इस महीने समाप्त हुआ, जिसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू सीरीज शामिल थीं। पाक समझौते के तहत भारत के खिलाफ दो घरेलू सीरीज नहीं खेल पाया। ऐसे में प्रसारकों ने समझौते के तहत कुल राशि में से 7 अरब की राशि काट ली।

वहीं पीसीबी को अब भी उम्मीद है कि भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) भविष्य में उसके साथ खेल संबंध बहाल कर सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने नरमी के कोई संकेत नहीं दिये हैं। गत दिनों पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्‍तर ने कोरोना वायरस पीड़ितों की सहायत के लिए भारत और पाकिस्‍तान के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का प्रस्‍ताव रखा था. पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इसे ठुकरा दिया। शोएब कोरोना का नाम लेकर सहायतार्थ सीरीज के लिए अपील कर रहे थे पर कपिल देव ने उन्‍हें करार जवाब देते हुए कहा कि भारत के पास पैसों की कमी नहीं हैं। वहीं पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने भी भारत से साथ सीरीज न होने पर निराशा व्यक्त की है।