ब्रेकिंग: सरकार के दो साल पूरा होने पर मन्त्रिमण्डल ने दी सीएम भुपेश को बधाई.

ब्रेकिंग: सरकार के दो साल पूरा होने पर मन्त्रिमण्डल ने दी सीएम भुपेश को बधाई.
नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को इस बार आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी पर कोरोना महामारी के कारण उनकी उम्मीदों पर पारी फिर गया है। कुलदीप के अनुसार पिछले साल बहुत अधिक मैचों में खेलने के कारण वह खेल की मूल बातों पर ध्यान नहीं दे पाये पर इस बार उन्हें इस टी20 टूर्नामेंट में सफलता का पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि वह पिछली बार सही योजना नहीं बना पाये जिससे उन्हें अच्छा सबक मिला। कुलदीप को आईपीएल 2020 में सफलता का भरोसा था पर कोविड-19 महामारी के कारण यह टूर्नामेंट स्थगित हो गया है। कुलदीप ने कहा, ‘मैं आईपीएल 2020 के लिये पूरी तरह से तैयार था। मैंने इसके लिये अच्छी योजना भी बना रखी थी। वहीं पिछले सत्र के बारे में कुलदीप ने कहा, ‘जब मैं आईपीएल में उतरा तो मैंने बहुत अभ्यास नहीं किया था। आईपीएल 2019 का सबसे बड़ा सबक यह रहा कि मैंने सत्र के लिये कोई योजना नहीं बनायी थी।

’उन्होंने कहा, ‘पिछले साल विशेषकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक क्रिकेट खेला गया। मैं आईपीएल शुरू होने से केवल तीन दिन पहले टीम से जुड़ा था। इसलिए योजना सही तरह से नहीं बनी।’ कुलदीप ने हालांकि कहा कि पिछला सत्र उनके लिये बहुत खराब नहीं रहा और उन्होंने भले ही विकेट नहीं लिये लेकिन किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, ‘ऐसा भी नहीं है कि पिछला आईपीएल मेरे लिये बुरा रहा। मैंने अच्छी गेंदबाजी की पर लेग स्पिनर की सफलता उसके द्वारा लिये गये विकेटों पर निर्भर करती है। मैं अधिक विकेट नहीं ले पाया था हालांकि मेरा इकोनॉमी रेट अच्छा था। ’ कुलदीप ने कहा, ‘जब आप विकेट नहीं लेते तो आपको आत्मविश्वास थोड़ा कम हो जाता है। इसके अलावा एक मैच में मैंने काफी रन दे दिये जिससे मेरा आत्मविश्वास गिर गया।’