वर्चुअल मैराथन में सहभागी बनने गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील

वर्चुअल मैराथन में सहभागी बनने गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील
नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए फिनलैंड के खिलाफ भारत का डेविस कप टेनिस मुकाबला साल 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने मैड्रिड में होने वाले डेविस कप फाइनल्स समेत सारे मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिये थे। भारत को सितंबर में विश्व ग्रुप वन मुकाबले में फिनलैंड में खेलना था पर अब यह मुकाबला अगले साल मार्च या सितंबर में फिनलैंड में होगा। आईटीएफ ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि अभी भी संक्रमण जारी है। हाल ही में एक प्रदर्शनी मैच खेलने वाले सर्विया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सहित शीर्ष चार खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। आईटीएफ ने कहा, 'महामारी के कारण पैदा हुए हालात में चुनौतियों को देखते हुए तीन महीने की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। आईटीएफ के लिए खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा सबसे पहले है।' इसमें कहा गया, 'आईटीएफ बोर्ड ने विश्व ग्रुप वन और विश्व ग्रुप टू के सभी मैच 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया है, जो इस साल सितंबर में होने थे। अब ये मुकाबले अगले साल मार्च या सितंबर में होंगे।' गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर के कई टूर्नामेंट पहले ही रद्द या स्थगित हो गए हैं।