चाय की खेती है फायदेमंद इसे बढ़ावा दें- भूपेश बघेल

चाय की खेती है फायदेमंद इसे बढ़ावा दें- भूपेश बघेल

अंडा. लक्ष्य मैदान मिनी स्टेडियम अडां दुर्ग के खिलाडियों का दुर्ग जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा सेक्टर 7 बीएसपी मैदान मैं चयन प्रक्रिया हुआ। जिसमें चयनित खिलाडिय़ों को आगामी दिसंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जोगा। इसमें ब्लाक के 11 बच्चों का चयन हुआ। जिसमें भानपुरी, चिगंरी, अछोटी, कुथरेल के बच्चों ने अपने खेल का जौहर दिखाया। इसमें चयनित खिलाड़ीगण पायल साहू, कुलेश्वरी पटेल, रसमी ढीमर, रूपाली दिल्लीवार, निरूपमा साहू, गुलशन दिल्लीवार, लीलाधर धीवर, खिलेन्द धीवर, जीतेन्द्र साहू, दुष्यंत साहू, आरयन सेन आदि खिलाड़ीगण का आगामी रायपुर कोटा एथलेटिक्स स्टेडियम के लिए राज्य स्तरीय के लिए चयन हुआ।
इनका सहयोग व मार्गदर्शक लगातार खिलाडिय़ों को मिलता रहा।
भारत यादव, खिलेन्द चंदाकर, युवराज देशमुख, अनिल कुमार, राहुल देशमुख, जीतेंद्र यदु,जीतेंद्र साहू और ग्राम पंचायत कुथरेल उपसरपंच लोमस चंद्राकर ने अपने अपने गांव सहित सभी खिलाडिय़ों के लिए समय समय पर प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहित करते रहे हैं। वे ग्रामीण अंचल के बच्चों को रोजाना खेल का अभ्यास कराते हैं।