धान खरीदी उपकेन्द्र की मंजूरी मिलते ही दुगली में खरीदी प्रारम्भ, क्षेत्र के किसानों को मिली बड़ी राहत

धान खरीदी उपकेन्द्र की मंजूरी मिलते ही दुगली में खरीदी प्रारम्भ, क्षेत्र के किसानों को मिली बड़ी राहत

दक्षिणापथ, दुर्ग। सनसाईन क्रिकेट क्लब केलाबाड़ी द्वारा सुराना कॉलेज ग्राउंड में आयोजित 30 प्लस क्रिकेट टूर्नामेंट में विनर्स इलेवन ने धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होने फायनल मैच में मतीम इलेवन को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा किया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट केलाबाड़ी वार्ड-41 स्तर पर 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें वार्ड के आठ टीमों ने हिस्सा लिया। पुरुस्कार वितरण समारोह में दुर्ग सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे। समारोह में भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह चंदेल, अजय तिवारी, अमजद अली, सुरेन्द्र कौशिक, दिलीप साहू व सुराना कॉलेज वार्ड की पार्षद नजहत परवीन बतौर अतिथि थी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने टूर्नामेंट के विजेता टीम विनर्स इलेवन को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा है कि विजेता टीम बधाई की पात्र है, लेकिन पराजित टीम को भी निराश नहीं होना चाहिए। लगातार प्रयासरत रहने से जीत अवश्य मिलती है। इस बात का हमें हमेशा अनुशरण करना चाहिए। जीवन का यही मूलमंत्र है। इस दौरान विनर्स इलेवन क्रिकेट टीम के कप्तान भारतेन्दु गौतम, मैन ऑफ द सीरिज एजाज खान, किशोर यादव, संतोष यदु, अजय सुरपाम, गौरव उमरे, गंगा चतुर्वेदी, सूर्यकांत साहू, आयोजन के संयोजक मतीम शेख, सनसाईन क्रिकेट क्लब के प्रमुख मिनाजुद्दीन(पापा) के अलावा खेलप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद थे।