अक्षय कुमार ने अपनी सास को बनाया बेवकूफ

अक्षय कुमार ने अपनी सास को बनाया बेवकूफ

दक्षिणापथ,सूरजपुर। दिल्ली उच्च न्यायालय की टिप्पणी जान है तो बाकी अरमान है और वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से वार्ड वासियों को बचाते हुए सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा के लिए वार्ड के अंदर ही अस्थाई तालाब का निर्माण करने की पहल की प्रशासनिक स्तर पर भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। भीड़ भरे माहौल से अलग वार्ड के छठ उपासकों के लिए अग्रसेन वार्ड स्थित स्टेडियम ग्राउंड में पार्षद ने न केवल अस्थाई तालाब खोद दिया बल्कि उत्साह पूर्ण माहौल में सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन करते हुए पूजा अर्चना हो इसकी समुचित व्यवस्था कर नई मिसाल पेश कर दी है।
अग्रसेन वार्ड की जागरुक पार्षद श्रीमती मंजू गोयल एवं विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल से छठ उपासक माता बहनों ने प्रशासनिक आदेश के परिप्रेक्ष्य में चर्चा करते हुए जब छठ पूजा के प्रति आस्था और निरंतरता कायम रखने की बात कही तो विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल एवं पार्षद मंजू गोयल ने नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल और युवा व्यवसाई कैलाश अग्रवाल से सहयोग मांगा जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने तालाब खोदने हेतु जेसीबी मशीन और लाइटिंग की व्यवस्था की बात कही वहीं कैलाश अग्रवाल ने शेष व्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम उठाया देखते ही देखते स्टेडियम ग्राउंड में तालाब का निर्माण हो गया और नगरपालिका के टैंकरों से पानी भरकर छठ उपासक माता बहनों के लिए घाट का निर्माण कर दिया इस व्यवस्था की जगह जगह व्यापक चर्चा हो रही है और प्रशासनिक स्तर पर भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है अग्रसेन वार्ड में छठ पूजा की तैयारी को लेकर वार्ड वासी भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।