बॉलीवुड में टूटी ये जोड़ियां

बॉलीवुड में टूटी ये जोड़ियां

-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर में सहकारी सप्ताह के छठे दिन का आयोजन सम्पन्न
दक्षिणापथ, रायपुर।
राज्य सहकारी संघ एवं कृभको रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 67 वें सहकारी सप्ताह के 6 वें दिवस के कार्यक्रम का आयोजनजिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के सभागार में किया गया। प्रदेश भर से आए सहकारीजनों की उपस्थिति में प्रदेश की सहकारिता को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि सहकारी सप्ताह हम सहकारिता से जुड़े लोगों का महापर्व है। सप्ताह के सातों दिन आयोजित कायक्रमों के माध्यम से हमें लोगों के बीच जाने का अवसर मिलता है। सहकारिता को मजबूत करने में नई दिशा मिलती है। उन्होंने छग में सहकारिता आंदोलन को बढ़ाने वाले वामन राव लाखे , ठाकुर प्यारेलाल सिंह को याद करते हुए कहा कि सहकारिता ऐसा आंदोलन है जो छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं। श्री चंद्राकर ने इंदिरा गांधी जी को याद करते हुए कहा की इंदिरा गांधी भारत की तकदीर को बदलना चाहती थी। वह महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर नए भारत का निर्माण करना चाहती थी। उन्होने सहकारिता को भरपूर महत्व देते हुए देश का चहुंमुखी विकास किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ कार्यक्रम में भाषण देने से कुछ नहीं होता कार्य करने की मंशा और भाव होनी चाहिए तब हमें सफलता मिलती हैं। भूपेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेत, मजदूर और किसान को मजबूत करने की दिशा में बहुत तेजी स काम हो रहा है। भारत के 133 करोड़ की आबादी में 80 प्रतिशत लोग खेती से जुड़े हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार का फोकस ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने की ओर है।

कोविड महामारी के इस दौर में सहकारी संस्थाओं का योगदान अतुलनीय : झुनमुन गुप्ता
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छग राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के विकट समय में सहकारी संस्थाओं के अतुलनीय योगदान को कोई भी भुला नहीं सकता। कोविड महामारी में देश भर की सहकारी संस्थाओं ने सीधे-सीधे आर्थिक सहयोग प्रदान किया। खाद्य सामग्रियों, खेतों के लिए फर्टीलाइजर, कीटनाशकों की सप्लाई चेन मजबूत करने में सहकारिता की भूमिका किसी से छुपी नहीं है। खास कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य माध्यमों से गांव-गांव तक हर आवश्यक समाग्री पंहुचाने में सहकारी संस्थाओं ने भरपूर योगदान दिया। अपेक्स बैंक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं प्रदेश की सेवा सहकारी संस्थाओं ने ग्रामीण आर्थिक गतिविधियां सुचारू रखने में भरपूर मदद किया। ऐसे संकट के समय लोगों को घर बैठे रोजगार देने में बुनकर सहकारी समितियों, दुग्ध सहकारी समितियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाया। श्री गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में प्राथमिक सहकारी समितियों के संचालक मंडल को उनके अधिकार और कर्तव्य की जानकारी देने के लिए तीस-चालीस लोगों के ग्रुप में प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। अपेक्स बैंक, नाबार्ड, इफको, एनसीडीसी जैसी प्रमुख सहकारी संस्थाओं के सहयोग से इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें परंपरागत खेती धान, गेहूं पर निर्भरता छोड़कर नवाचार को अपनाना होगा। उन्होने इफको, कृभको के अधिकारियों से कहा कि अपने कार्यक्रम को और अधिक विस्तारित करें ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके।
राज्य सहकारी संघ उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटिया ने कहा कि सहकारी सप्ताह के आयोजन से हमें बहुत कुछ देखने, सीखने और समझने का अवसर मिलता है। इसके बाद ही हम अपने साल भर के योजनाओं और क्रियाकलापों में सुधार कर और बेहतर ढंग से कार्य करने की कार्य योजना बनाते हैं । श्री भाटिया ने कहा कि सभी सहकारी संस्थाओं को सहकारिता के मूल भावना को अपनाकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके जोशी ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने कोविड-19 के समय 340 सोसाइटी के माध्यम से अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान किया हैं। उन्होंने बताया जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एक और ब्रांच गरियाबंद में खोला गया है जिससे वहां के किसानों को सुविधा होगी।
मंचस्थ अतिथियों में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटिया, संचालक सदस्य अलेक्जेंडर तीर्की, संदीप श्रीवास्तव, हरीश तिवारी, पुरुषोत्तम पटेल, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, युगल किशोर, कृभको राज्य विपणन प्रबंधक जेपी सिंह, इफको के राज्य विपणन प्रबंधक एस के चौहान, राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक एनआरके चंद्रवंशी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके जोशी, भूपेश चंद्रवंशी प्रभाकर कांत यादव, आशुतोष चंद्राकर, आरके ठाकुर, मंच संचालन राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के सहकारी प्रतिनिधि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक व राज्य सहकारी संघ के अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।