गौठान समिति कर रही है टेकनार गौठान में वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाने सहित साग-सब्जी का उत्पादन

गौठान समिति कर रही है टेकनार गौठान में वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाने सहित साग-सब्जी का उत्पादन
-बिटिया के 10 वां जन्मदिन पर सिकलिंग व थैलेसिया के बच्चों के लिए की पहल दक्षिणापथ, दुर्ग। जिले के निवासी तृपेश शर्मा ने सेवा भाग के उद्देश्य से अपनी पुत्री कुमारी तनीषी शर्मा के 10 वें जन्मदिन पर 25 जनवरी 2022 को जिला ब्लड बैंक दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का उद्देश्य सिकलिंग व थैलेसिमिया पीडि़त बच्चों के नियमित ब्लड की आवश्कता को ध्यान में रखकर किया गया था। रक्तदान शिविर में समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति ''दिशा'' स्वास्थ्य विभाग व सेव इंडियन फेमिली, नवदृष्टि फाउंडेशन दुर्ग, हमर बाजार टीम एवं दुर्ग-भिलाई के रक्तदाताओं ने कुल 101 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर शिविर में डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग एवं चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थें।