कपिल मिश्रा के ट्वीट पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, अब बोले- शाहीन बाग में आतंकी आंदोलन

कपिल मिश्रा के ट्वीट पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, अब बोले- शाहीन बाग में आतंकी आंदोलन

दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कलेक्टर दुर्ग डा सर्वेशवर भूरे ओर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डा गंभीर सिंह से कोविड कार्य मे भर्ती किया गया चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ ,एएनएम ,लैबटैक्नीशियन ,आया वार्ड वाय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ओर कोविड वैक्शीनेशन मे हायर किये गये टीका कर्मी को मार्च व अप्रैल माह का वेतन भुगतान करने की मांग की है । सैय्यद असलम ने बताया कि दुर्ग जिले मे मार्च महीने मे कोविड संक्रमण फैलने पर शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी, जिला अस्पताल,कोविड केयर अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीठ,पाटन ,धमधा, निकुम ,लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला एंव जिले मे विभिन्न संस्थाओं मे कोविड वैक्शीनेशन के संविदा अवधि ओर एक निश्चित मानदेय पर स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त कर सेवा ली जा रही है किसी ने मार्च ओर कोई अप्रैल माह से सेवा दे रहे है अब माह मई आ चुका है ऐसी स्थिति मे उनका परिवार को वेतन का बेसब्री से इंतजार है नियमानुसार उनको वेतन भुगतान समय पर हो जाना था। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने विपरित परिस्थितियों मे सेवा जतन मे जुटे पीडित मानवता की सेवा करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को शीघ्र से उनके कार्य का वेतन भुगतान की मांग रखी है। मांग करने वालो मे प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, प्रमेश पाल अजय नायक,सत्येद गुप्ता ,सीताराम दिल्ली वार ,अरूण सिंह ,दीपक गायकवाड़, विजय जान,मोहन राव एम पंडैया, व्ही राम चंद्र मूर्ति, धीरज कुमार,संजय सिंह ,रवि ताम्र कार ,देवेन्द्र राजपूत मुरली मनोहर वर्मा यशवंत साहू ने की है।