सर्दियों की ये आम सी बीमारी बन सकती है बड़ा ख़तरा

सर्दियों की ये आम सी बीमारी बन सकती है बड़ा ख़तरा
दक्षिणापथ,रायपुर। वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू ने सिंचाई विभाग की गड़बड़ीयों को लेकर अपनी ही सरकार को घेर दिया। धनेंद्र साहू ने बांध के टूटने का विषय उठाया और सदन से कहा “जब हमने प्रश्न लगाए.. उसके बाद सिमेंट की बोरी डाल दी गई” विधायक धनेंद्र साहू ने इस के साथ बांध की तस्वीरें सदन को दिखाई। विधायक धनेंद्र साहू ने सदन में कहा – “गरियाबंद डिवीज़न के अधिकारी कार्यस्थल पर नहीं जाते,स्थल निरीक्षण नहीं किया जाता। गरियाबंद डिवीज़न में करोड़ों का काम पीस वर्क के ज़रिए लगातार तीन वित्तीय वर्षों में किया गया जबकि ये टेंडर से होने थे” मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में घोषणा की “जिस बांध का ज़िक्र हो रहा है, उसके मुख्य स्ट्रक्चर में कोई गड़बड़ी नहीं है, फिर भी ENC स्तर के अधिकारी उसकी जाँच कर लेंगे, जहां तक पीस वर्क का मसला है तो उसकी जाँच कराते हैं, दोषी पाए गए तो सख़्त कार्यवाही होगी”