अमित शाह को प्रशांत किशोर की चुनौती: विरोध की परवाह नहीं तो आगे बढ़िए और CAA-NRC लागू कीजिए

अमित शाह को प्रशांत किशोर की चुनौती: विरोध की परवाह नहीं तो आगे बढ़िए और CAA-NRC लागू कीजिए

बंगाल को बदलापुर बनाने वाली ममता दीदी इतना भी आग न लगाईये कि बुझाना ही आपके लिए मुश्किल हो जाए - डॉ शिवकुमार तमेर

दक्षिणापथ, दुर्ग । पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए चुनाव परिणाम आने के पश्चात बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या उनके साथ मारपीट महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ रेप उनके दुकानों मे लूटपाट घरों में आगजनी की घटना के विरोध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर देश भर मे भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्थन में और उन पर हुए हमले के विरोध में अपने अपने घरों के सामने दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक धरना प्रदर्शन में शामिल हुए प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर शिव कुमार तमेर भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना,पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर नटवर ताम्रकार उपाध्यक्ष संतोष सोनी कल्पना जोशी कांतिलाल जैन अनिल साहू भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक कांतिलाल बोथरा आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक शिव चंद्राकर रहे।

धरना के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर ने कहां की जैसा कि लगातार चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के द्वारा कहा जाता था कि सीआरपीएफ के चले जाने के पश्चात हम देखेंगे और चुनाव परिणाम आए कुछ घंटे ना बीते थे और यह घटना आम जनमानस के दिखाई देना चालू हो गया चुनाव परिणाम के गिनती के समय ही भाजपा के कार्यालयों को आग लगा देने की घटना तत्पश्चात दूसरे दिन से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या उनके साथ मारपीट उनके परिजनों के साथ मारपीट महिला मोर्चा की बहनों के साथ दुर्व्यवहार उनके साथ रेप की घटना निश्चित तौर पर बहुत ही दुखद और मन को आक्रोश में लाने वाला है।
सीधे तौर पर कहूं तो तृणमूल कांग्रेस के द्वारा एक नए परंपरा की शुरुआत की जा रही है तो मैं ममता बनर्जी से कहना चाहूंगा कि ममता दीदी बंगाल को सोनार बांग्ला ही रहने दीजिए आप उसे बदलापुर बनाने पर आमादा ना होए क्योंकि आपके द्वारा जो आग लगाई जा रही है ना आपके लिए ही बुझाना मुश्किल हो जाएगी और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आपको और आप के कार्यकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम भाजपा के संस्कार उन्हें ऐसा करने नहीं देता क्योंकि भाजपा का कार्यकर्ता हारता नहीं या तो जीतता है या तो फिर सिखाता है तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तरह हत्या नहीं करता
मैं बंगाल के प्रत्येक भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ हूं और उनके साथ हुई घटना के विरोध प्रकट करता हूं और माननीय राष्ट्रपति महोदय से वहां पर राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं
भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी ने धरना प्रदर्शन में कहा कि प्रत्येक बंगाल का भाजपा कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है और तृणमूल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा उन पर किए गए हमले सोची समझी साजिश का हिस्सा है स्वयं ममता बनर्जी के द्वारा लगातार चुनाव के पूर्व भी सार्वजनिक रूप से चुनावी सभाओं में कहती थी कि चुनाव के परिणामों के पश्चात हम देख लेंगे आज पूरे हिंदुस्तान के साथ साथ पूरा विश्व भी देख रहा है कि उनकी हरकतों को क्या अब लोकतंत्र की हत्या नहीं दिखती देश की अन्य विपक्षी पार्टियों को मैं भाजपा के बंगाल के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं और मृत भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं
धरना करने वाले कार्यकर्ताओं में,सुरेंद्र पाटनी रत्नेश चंद्राकर जिला मंत्री दिनेश देवांगन जितेंद्र साहू पवन शर्मा मनीषा डाहरे मनोज मिश्रा,चंचल बापना राजा महोबिया के एस चौहान चंद्रशेखर चंद्राकर दीपक चोपड़ा लुकेश बघेल अजय तिवारी पत्ते वर्मा नवीन जैन गिरेश साहू जितेंद्र यादव लोकमणी चंद्राकर लालेश्वर साहू गजेंद्र यादव,संजय बोहरा,स्वरूप साहू,ज्योति चंद्राकर आशा सुब्बा शशि दुबे संतोष कोसरे,पार्षद लीना दिनेश देवांगन,अजित वैद्य,विजय ताम्रकार,भाजयुमो के मनोज शर्मा जितेंद्र साहू,राहुल पंडित,गौरव शर्मा उत्तम साहू,संजय सिंह,योगेश साहू,के खेलवार,बंटी चौहान अजीत वैद्य वकील तांडी अभिषेक टंडन अनिकेत यादव सोनू राजपूत रजनीश श्रीवास्तव अशोक अग्रवाल,देव वर्मा सहित पूरे जिले भर के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने धरना दिया।