मां सतरुपा शीतला मंदिर को पूर्व सांसद वोरा के निधि से मिला अतिरिक्त कक्ष की सुविधा

मां सतरुपा शीतला मंदिर को पूर्व सांसद वोरा के निधि से मिला अतिरिक्त कक्ष की सुविधा

बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) की लाइफ के दिलचस्प किस्सों के बारे में सभी जानना चाहते हैं। शादीशुदा धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ शादी और सौतेले बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ रिश्ते को लेकर हेमा मालिनी ने कुछ साल पहले बात की थी। बताते चलें कि साल 1980 में ऐक्ट्रेस ने चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी की थी।

हेमा ने अपनी बायॉग्रफी लॉन्च पर की थी बात

हेमा मालिनी ने अपनी बायॉग्रफी के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था, 'सब यही सोचते हैं कि हमारा रिश्ता कैसा है तो मैं बता दूं कि यह बहुत प्यारा और सौहार्दपूर्ण है। जब भी जरूरत पड़ती है सनी देओल हमेशा धरमजी के साथ मेरे पास मौजूद रहते हैं।'

ऐक्सिडेंट के समय ने सनी ने रखा खास खयाल

हेमा मालिनी ने आगे कहा, 'खासकर जब मेरा ऐक्सिडंट हुआ था तो सनी देओल मझे घर पर देखने के लिए आने वाले पहले इंसान थे। उन्होंने देखा था कि डॉक्टर मेरा सही तरीके से इलाज कर रहे हैं। मेरे चेहरे पर जो टांके लगे हैं उन्हें सही से हटाया गया है। मुझे ये सब देखकर दिल से बहुत अच्छा लगा था तो इससे साफ होता है कि हम किस तरह का रिश्ता निभा रहे हैं।'

हेमा के पिता ने शादी का किया था विरोध

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया और इसके बाद शादी की थी। उनके पिता शुरुआत से ही इस रिश्ते के खिलाफ थे। हेमा मालिनी ने अपनी बायॉग्रफी में बताया है कि उनकी जितेंद्र के साथ शादी होने वाली थी। उन्होंने जिक्र किया है कि किस तरह से दोनों परिवार उनकी शादी के लिए गुपचुप तरीके से चेन्नई गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी की भनक लगने पर जितेंद्र अपनी गर्लफ्रेंड शोभा के साथ चेन्नई पहुंच गए थे, ताकि वह उनकी शादी को रोक सकें।

धर्मेंद्र को लेकर कही थी ये बात

हेमा मालिनी ने एक बार खुलास किया था कि उनकी शादी के बाद उन्हें धर्मेंद्र के साथ ज्यादा समय नहीं बिताना था। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए ऐक्ट्रेस ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ भी बदलना चाहती हूं। मुझे शादी के बाद धरमजी के साथ बिताने के पर्याप्त समय नहीं मिला। लेकिन यह ठीक है। हमारे पास जो भी समय है वह कीमती है।'