आरिफ मोहम्मद खान के बयान को कांग्रेस नेताओं का समर्थन, कहा- CAA लागू करने को बाध्य हैं राज्य

आरिफ मोहम्मद खान के बयान को कांग्रेस नेताओं का समर्थन, कहा- CAA लागू करने को बाध्य हैं राज्य

दक्षिणापथ,दुर्ग। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा है भारत में भी कोरोना वायरस के चलते चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है किंतु छत्तीसगढ़ की सरकार इसको लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिले के पूर्व महामंत्री अजय तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से मांग की है कि यदि वे कोरोना वायरस को संभाल नहीं पा रहे तो केंद्र की गाइड लाइन पर काम करें जब केंद्र ने 3 चरणों में वैक्सीनेशन का कार्य घोषित किया है तो उसमें तब्दीली कर आम जनता को वैक्सीन की सुविधा से क्यों वंचित किया जा रहा है वैक्सीन को लेकर छत्तीसगढ़ मैं राजनीतिक शून्यता है और वह वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रहे हैं 18 से 44 वर्ष की आयु वाले युवाओं को निशुल्क वैक्सीनेशन की बात मुख्यमंत्री जी और कांग्रेस पार्टी ने की थी किंतु निशुल्क टीकाकरण की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। ऐसा भी कहा और समाचार पत्रों में बड़ा बड़ा बयान जारी किया था उसके बाद इन्हीं कांग्रेश के लोगों ने वैक्सीनेशन में भी वर्गीकरण कर पहले अंत्योदय कार्ड धारियों को लगाने की बात कही एक राजनीतिक सोच के तहत ताकि हमारा वोट बैंक तैयार हो सके अंत्योदय कार्ड धारी टीकाकरण के लिए जा भी नहीं दे रहे हैं।

जिससे प्रदेश का 18 से 44 वर्ष का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है जबकि लोगों ने पंजीयन कर लिया है और वैक्सीनेशन प्रारंभ नहीं हो पाया है। अजय तिवारी ने कहा की सरकार की इस प्रकार की नीति के चलते छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को भी कहना पड़ा है की वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार का वर्गीकरण ना किया जाए कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने 18 से 44 वर्ष के वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है आज जब पूरे देश में चारों तरफ सिर्फ वैक्सीनेशन ही एक सहारा बना हुआ है ऐसे में छत्तीसगढ़ के युवा वर्ग को वैक्सीनेशन से वंचित किया जाना सीधे-सीधे सरकार की नाकामी को दर्शाता है।
अजय तिवारी ने सरकार से मांग की कि वह तत्काल 18 से 44 वर्ष के युवाओ की जो योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषित की है उसके अनुसार वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ कराएं क्योंकि वैज्ञानिकों की घोषणा की भारत में शीघ्र ही तीसरी वेब आने वाली है जो कि दूसरी वेब से ज्यादा खतरनाक है इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बंद करें स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर वैक्सीनेशन कार्य को द्रुतगति से चलाएं।