वन विभाग के द्वारा 16 लाख रुपए लागत से बनवाया गया हाईटेक बैरियर हो सकता है शोपीस के रूप में तब्दील, 2 माह से बंद पड़ा है सीसीटीवी एवं खराब हो गया है हाईटेक बैरियर

वन विभाग के द्वारा 16 लाख रुपए लागत से बनवाया गया हाईटेक बैरियर हो सकता है शोपीस के रूप में तब्दील, 2 माह से बंद पड़ा है सीसीटीवी एवं खराब हो गया है हाईटेक बैरियर

दक्षिणापथ. मनोज वर्मा निर्माता-निर्देशक छत्तीसगढ़ी फिल्म महू कुंवारा तहुं कुंवारा छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक निर्माता मनोज वर्मा दर्शकों की पहली पसंद है। वह दर्शकों की नब्ज को पहचानते हैं उनकी फिल्म में कॉमेडी एक्शन फिल्म पारिवारिक संदेश देने वाली फिल्म बनाते हैं।

मनोज वर्मा निर्माता-निर्देशक मनोरंजक फिल्म महू कुंवारा तहु कुंवारी फिल्म भी हिट हुई थी। पीपली लाइव के हिंदी मूवी निर्माता आमिर खान ओमकार दास मानिकपुरी रघुवीर यादव नवाजुद्दीन सिद्दीकी नसरुद्दीन शाह मलायका शिनाय जैसे कलाकारों के साथ भी फिल्मों में भी काम किया है।

इस फिल्म का गाना पीपली लाइव 'सखी सैंया तू खूब कम आयत है महंगाई डायन खाए जात हैÓ गाना बहुत हिट हुआ था। छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकार संघ मनोज वर्मा जी बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर उन्हें तथा फिल्म निर्माण से जोड़ी पूरी टीम को बधाई लेखक संजीव बख्शी को बधाई जिनके उपन्यास भूलन कांदा पर यह फिल्म आधारित है।

फिल्म फ्रेंड्स प्रशंसक एनालिस प्रशांत कुमार क्षीरसागर, यशवंत यादव, कलाकार टिंकू सहारे, एम गोपाल राव, वेणु, प्रमोद सोनी, शिवकुमार, ललित सिन्हा, यशवंत यादव, डॉ विजय शर्मा, आर्टिस्ट विनोद जॉनी नेताम, कलाकार कला लेखराज किशन, मंडावी ठाकुर, डॉ दिलीप शर्मा, ताबीज सिद्धकी, मोर मितान चैनल दिलीप मानिकपुरी, दीपक मानिकपुरी, ब्रह्मानंद राव संतोष पाराशर, नरेंद्र पंछे फिल्म कलाकार आकाश सोनी ने बधाई शुभकामनाएं दी।