क्या कोरोना के नाम पर चल रहा कोई बड़ा खेल!?!

क्या कोरोना के नाम पर चल रहा कोई बड़ा खेल!?!

-कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया सीसी टीवी कैमरा का लोकार्पण
दक्षिणापथ, कवर्धा।
वनपरिवहन,आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधायक निधि मद अंतर्गत कवर्धा शहर के 56 जगहों पर लगाए गए सीसी टीवी कैमरा का बटन दबाकर शुभारंभ किया। सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि अपराधों को रोकने व अपराधियों को पकडऩे में अब आसान होगा। पूरे कवर्धा शहर में सीसी टीवी कैमरा लग जाने से अब शहर पूर्ण रूप से सुरक्षित है। पुलिस विभाग को अपराधियों को पकडऩे में आसानी होगी। उन्होनें सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग सुचारू रूप से किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। मंत्री मोहम्मद अकबर ने सीसी टीवी कैमरा किन-किन स्थानों पर लगाया गया है व उसके संचालन संबंधी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने दिया।
विधायक निधि से लगे कैमरे
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा कवर्धा शहर को सुरक्षित किये जाने हेतु नगर पालिका परिषद कवर्धा को पत्र व्यवहार किया गया था कार्य की आवश्यकता को देखते हुए मंत्री से चर्चा किया गया। जिस पर मंत्री अकबर भाई ने अपने विधायक निधि से 10 लाख रूपये का आबंटन देते हुए कार्य अविलंब कराये जाने हेतु निर्देशित किया। राशि प्राप्त होते हुए नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा शहर के लगभग सभी चौक-चौराहों पर कैमरा लगाये जाने हेतु निविदा आमंत्रित कर कार्य भी शुरू कर दिया गया। कार्य अब पूर्ण हो गया है जिसका लोकार्पण आज मंत्री मोहम्मद अकबर भाई द्वारा किया गया है।
18 जगहों पर लगे 56 कैमरे
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के 18 जगहों पर 56 कैमरे नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा विधायक निधि से लगाए गए है। जिससे अब शहर पूर्ण रूप से सुरक्षित हो गया है अपराध करने के बाद अपराधियों को पकडऩे में पुलिस विभाग को मदद मिलेगा। उन्होनें बताया कि कैमरे नगर पालिका द्वारा लगाया गया है जिसका संचालन पुलिस विभाग द्वारा अपने निगरानी में किया जायेगा। शहर के वीर स्तंभ चौक, न्यू कल्पना रेस्टारेंट के पास, गुरूनानक चौक, नवीन बाजार चौक, ठाकुर देव चौक, रायपुर बिलासपुर बायपास तिराहा, आजाद चौक, ऋषभ देव चौक, गुरूघासी दास मंदिर के पास, मिनीमाता चौक, करपात्री चौक, बुढ़ामहादेव मंदिर, भोरमदेव तिराहा नंदी बिहार चौक, समनापुर तिराहा, राजमहल चौक, दुर्गावति चौक, लालपुर तिराहा, हॉटल ठाठ राजनांदगांव रोड के पास कैमरा लगाया गया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी गण उपस्थित थे।