अगर आप भी डरते हैं हरी मिर्च का सेवन करने से तो खबर जरूर पढ़ें

अगर आप भी डरते हैं हरी मिर्च का सेवन करने से तो खबर जरूर पढ़ें
पुलिस ने तत्काल की गिरफ्तारी दो आरोपी गिरफ्तार बाकी फरार दक्षिणापथ,पत्थलगांव। पत्थलगांव से कुनकुरी मार्ग के निर्माण में हाल ही में लगे तिरुपति बिल्डकान प्रा लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारियों से स्थानीय युवको द्वारा मारपीट करते हुवे उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है इस घटना से ठेका कम्पनी के कर्मचारी डरे सहमे नजर आ रहे है कर्मचारियों ने इस तरह के माहौल में कार्य करने से हाथ खड़े कर दिया था किसी तरह कम्पनी के अधिकारियो ने कर्मचारियों को काम करने को राजी किया,कर्मचारियों से मारपीट व लुटपाट करने के मामले में कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने पाकरगाँव के तीन व कछार के चार युवको पर अपराध दर्ज किया है इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक़ तिरूपति विल्डकान प्रा. लि. में सर्वेयर के पद पर कार्यरत नीलमणी दिवेदी व TBCL के GM सुशील सिंह एवं अन्य स्टाफ पाकरगावं एवं कछार के मध्य काम खत्म कर वापस अपने कैम्प मंगारी जा रहे थे तभी रास्ते में पाकरगांव चौक के पास पाकरगांव के बिच्छू, जितेन्द्र (जित्तू), राहुल ने रास्ते में उनकी गाड़ी को रोककर गाली गलौच करना शुर कर दिया ओर उन्हें गाडी से बहर निकाल कर मारपीट करने लगे सर्वेयर नीलमणी दिवेदी ने बताया की इस दौरान युवको ने जीएम सुशील सिंह के जेब में रखे दो हजार गाड़ी के डिग्गी में रखे 21700 रूपये लेकर भाग गये,इसी दिन जब कम्पनी का ग्रेडर चालक मनीष पटेल कछार में जब ग्रेडर चला रहा था तभी चालक मनीष पटेल को ग्राम कछार के तुफिल पिता योगेश, गोलू पिता राजे, बोया पिता भोला, टेढी पिता गोपाल द्वारा तुमलोगों का काम ठीक नही है कहते हुवे मारपीट करना शुरू कर दिए इस घटना में चालक गम्भीर हालत में चोटिल हो गया / पत्थलगांव में पदस्थ नव पदस्थ एसआई के, पी सिंह ने बताया कि दो आरोपी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू पिता गजेंद्र यादव, राहुल यादव उर्फ छोटू पिता कार्तिक राम यादव को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से ₹900 की नगद रकम बरामद की गई है बाकी1100 की रकम खर्च करना बताया गया है। एक फरार आरोपी बिच्छू पिता धनुंजय यादव फरार है जिसकी पुलिस द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।