रायपुर के तर्ज पर दुर्ग –भिलाई में अनलाक किया जाय – कैट दुर्ग-भिलाई इकाई

रायपुर के तर्ज पर दुर्ग –भिलाई में अनलाक किया जाय – कैट दुर्ग-भिलाई इकाई
दक्षिणापथ। साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 से मिली कामयाबी के बाद अब उनका बॉलीवुड में भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब तक कई हिंदी फिल्मों से उनका नाम जुड़ भी चुका है। अब खबर आई है कि सामंथा, तापसी पन्नू के होम प्रोडक्शन की एक थ्रिलर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। सामंथा इन दिनों दुबई में अपने काम के साथ-साथ छुट्टी भी मना रही हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, वह बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। तापसी पन्नू की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बन रही एक थ्रिलर फिल्म से वह बॉलीवुड में पदार्पण कर सकती हैं। इस फिल्म के लिए तापसी की पहली पसंद सामंथा ही हैं। फिल्म को लेकर उनसे बातचीत जारी है। यह एक महिला केंद्रित फिल्म है, जिसमें सामंथा मुख्य भूमिका निभाएंगी। तापसी ने इस साल जुलाई में अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, मैं इस नए सफर पर निकलने और अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स के सहारे सिनेमा के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए काफी उत्साहित हूं। बता दें कि बतौर प्रोड्यूसर तापसी स्पैनिश थ्रिलर फिल्म ब्लर का हिंदी रीमेक लेकर आ रही हैं। अब सामंथा उनकी इसी फिल्म से जुड़ी हैं या किसी और से, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है। बॉलीवुड फिल्में ना करने पर सामंथा ने कहा था, मुझे डर लग रहा था। यहां कमाल की प्रतिभा है। मेरे पास कई हिंदी फिल्मों के प्रस्ताव आए, लेकिन भाषा संबंधी परेशानी के चलते इन फिल्मों को नहीं कर पाई थी। बता दें कि द फैमिली मैन 2 के जरिए सामंथा हिंदी सिनेमा से जुड़ गई थीं। सामंथा ने कहा था कि वह हिंदी फिल्मों में भी काम करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें कोई अच्छा किरदार मिल जाए। सामंथा तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्हें चार फिल्मफेयर अवॉर्ड, दो नंदी अवार्ड, चार दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड और तीन सिनेमा अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं। 2010 में फिल्म या माया चेस्वे से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वालीं सामंथा की अब हर साल कम से कम तीन-चार फिल्में रिलीज होती हैं। तमिल में विजय सेतुपति के साथ मर्सेल और तेलुगु में रामचरण के साथ रंगस्थलम सामंथा के लिए सुपरहिट साबित हुई हैं।