दक्षिणापथ। नुसरत भरूचा काफी समय से अपनी फिल्म जनहित में जारी को लेकर चर्चा के केंद्र में बनी हुई हैं। हाल में ऐसी खबरें आई थी कि यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई है। इसके बाद फिल्म के लेखक राज शांडिल्य ने इसे अफवाह बताया था। अब फिल्म की लीड अभिनेत्री नुसरत ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया है कि टीम ने फिर से जनहित में जारी की शूटिंग शुरू की है।
नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी है। शेयर किए गए वीडियो में वह फिल्म की टीम के साथ मस्ती के मूड में नजर आई हैं। एक वीडियो में वह कहती दिखी हैं, कहां हैं सभी? शूटिंग भी मैं ही करूं और एक्टिंग भी मैं ही करूं। कहां है टीम? जनहित में जारी की टीम कहां है। इस वीडियो में नुरसत पारंपरिक लिबाज साड़ी में दिखी हैं।
टीम ने मध्य प्रदेश के चंदेरी में शूटिंग शुरू की है। फिल्म की घोषणा इसी साल सितंबर में हुई थी। कुछ सप्ताह पहले ही फिल्म के क्रू-मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। जय बंटू सिंह ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। नुसरत फिल्म में छोटे शहर की शिक्षित लड़की की भूमिका में होंगी, जिसे कॉन्डम बनाने वाली एक कंपनी में सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव की नौकरी मिल जाती है।
फिल्म में अनुद ढाका, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण राज शांडिल्य ही कर रहे हैं। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर नुसरत ने कहा था, फिल्म जनहित में जारी एक बेहद दिलचस्प कान्सेप्ट है। जैसे ही मैंने फिल्म की कहानी सुनी, मैंने फौरन इसमें काम करने का मन बना लिया। इसका विषय हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगा।
यह पहला मौका नहीं है, जब नुसरत राज शांडिल्य के साथ काम कर रही हैं। वह इससे पहले उनके साथ फिल्म ड्रीम गर्ल में काम कर चुकी हैं। 13 सितंबर, 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली थी।
नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही फिल्म हुड़दंग में नजर आएंगी। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सनी कौशल दिखने वाले हैं। इस अभिनेत्री को अक्षय कुमार अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म राम सेतु में भी देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। फिल्म में नुसरत, अक्षय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। उन्हें बेलमकोंडा श्रीनिवास अभिनीत छत्रपति की हिन्दी रीमेक में देखा जाएगा।