लंदन में कैब ड्राइवर की हरकत से डरीं सोनम कपूर, कहा- बुरी तरह हिल गई हूं

लंदन में कैब ड्राइवर की हरकत से डरीं सोनम कपूर, कहा- बुरी तरह हिल गई हूं

दक्षिणापथ, दुर्ग। मानवता के पुजारी संत जलाराम बापा की 221 वीं जयंती शनिवार को नगर में पूरे श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गर्ई। इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित जलाराम मिष्ठान भंडार के बैनरतले जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां सुबह से ही भक्तिभाव का माहौल रहा। समाज के लोग संगीतमय रामधुन व भजनों में लीन रहे। इस दौरान जलाराम मिष्ठान भंडार के संचालक प्रवीण भाई आडतिया ने भजनों के माध्यम से बापा की आराधना कर जमकर माहौल बनाया। उनके भजनों में महिलाएं व अन्य लोग झूमकर नाच उठे। इसके पूर्व सुबह पंडितों द्वारा विधि विधान से संत जलाराम बापा की पूजा अर्चना संपन्न करवाई गई। इस अवसर पर जलाराम मिष्ठान भंडार के संचालक प्रवीण भाई आड़तिया द्वारा गरीबो को भोजन व कपड़े का वितरण किया गया। महोत्सव में विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होने जलाराम बापा के दर्शन कर शहर की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इसके अलावा गणमान्य नागरिकों ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। पूरे जयंती समारोह के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिहाज से शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन किया गया। जिसके चलते श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सेनीटाईजर का इस्तेमाल कर जलाराम बापा के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त किया। बापा की जयंती पर मुकेश आड़तिया, ललित सक्सेरिया, प्रदीप कानावार, कीर्ति कानावार, मोती वास्तानी, राजेन्द्र कोटक, गिरधर कारिया, इलेश,भीम जियानी, राज आड़तिया,मुकुंद दीक्षित, लक्ष्मण पटेल, हिरेश कारिया धीरज लाल जैन, दिलीप पाटीदार, शैलेष कारिया, अरविंद भाई समेत बड़ी संख्या में जलाराम बापा के अनुयायी मौजूद थे।