लक्षण दिखने पर टेस्ट कराएं कोरोना डट कर करें मुकाबला: वोरा

लक्षण दिखने पर टेस्ट कराएं कोरोना डट कर करें मुकाबला: वोरा
दक्षिणापथ. वर्ष 202२ पहली छत्तीसगढ़ी शार्ट फिल्म मां 7 जनवरी को यूट्यूब और एएफटी पर दिखाई देगी। फिल्म दर्शक एनालिस् प्रशांत कुमार शिरसागर जी ने बताया फिल्म मां शॉर्ट फिल्म फैमिली और प्रेरणादायक ज्ञानवर्धक शॉर्ट फिल्म है जो दर्शकों को पसंद आएगी। यु-ट्यूब चैनल एएफपीटी रिलीज होने पर टीम के सभी कलाकारों और टीम के सदस्यों को फिल्म एनालिसिस प्रशांत कुमार क्षीरसागर, संजय ढोल, संतोष पाराशर, ब्रह्मानंद राव, दीपक जांगड़े ने बधाई शुभकामनाएं दी। 7 जनवरी 2022 को हमारे नये युट्यूब चैनल और एएफटी फिल्म (अंजली फाल्गुनी ठाकुर) मे रिलीज होने वाला हैं। लघु फिल्म माँ जिसके निर्देशक हैं संतोष सार्थी और निर्माता हैं हमीद खान है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम गुरतूर स्टूडियो में हुआ हैं। इस लघु फिल्म की लेखिका लीना ठाकुर जी हैं और इस मां फिल्म कि मुख्य नयिका का किरदार लीना ने ही निभाया हैं। इस फिल्म के सभी कलाकारो ने अपना काम बखूबी निभाया हैं। अंजली फाल्गुनी ठाकुर, जय किशन , सागर शर्मा, समीर शर्मा, सुहाशानी जी, गरीब दास बन्जारे की भूमिका भी सराहनीय है। कैमरा योगेश तिवारी, चुंम्मन ठाकुर है। फिल्म से प्रोडक्शन मैनेजर:- जयंत ठाकुर और मेकअप कलाकार अलीशा है। फिल्म में विशेष आभार मिंर्जा अज़हर बेग (राजा), डॉक्टर सुषमा पुरोहित कैंसर स्पेशलिस्ट कमला वूमेंस हास्पिटल का है।