जच्चा-बच्चा पहुंच मार्ग बदहाल

जच्चा-बच्चा पहुंच मार्ग बदहाल
प्रशांत कुमार क्षीरसागर @ दक्षिणापथ. शताक्षी फिल्म प्रोडक्शन एवं नीरज श्रीवास्तव की अगली पेशकश एक्शन से भरपुर एक प्रेम कहानी कुख्यात एक प्रेम कहानी का पोस्टर लांच किया गया। एक्शन से भरपूर एक प्रेम कहानी फिल्म कुख्यात निर्माता शैलेश मिश्रा, ईश्वर चंद्रवंशी स्मृति श्रीवास्तव, लेखक-संवाद- निर्देशक- नीरज श्रीवास्तव व स्क्रीनप्ले नीरज श्रीवास्तव की है। इस फि़ल्म की पृष्ठभूमि बहुत ही जुदा है । आमतौर तौर पर छतीसगढ़ी फि़ल्मों का पसंदीदा प्लॉट होता है प्रेम , 6 गाने , थोड़ी कॉमेडी और थोड़ा सा एक्शन... लेकिन बक़ौल निर्देशक नीरज श्रीवास्तव इस फि़ल्म का प्लॉट इन सारे मिथकों को तोड़ देने वाला है । निर्देशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पहली फि़ल्म में भी उन्होंने 4 सूरदास लोक कलाकारों के जीवन पर फि़ल्म बना डाली थी । इस बार उन्होंने फिर से कुछ नई कहानी का ताना - बाना बुना है । जिसे लॉक डाउन के वक़्त से कुछ महीने पहले ही स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया है । उन्होंने बताया कि लोग हँसने लगेंगे , जब मैं ये कहूँगा कि मैंने इस कहानी के एक नहीं , दो नहीं , तीन - तीन ड्राफ़्ट बना डाले और तीसरे ड्राफ़्ट में कुख्यात एक प्रेम कहानी जय हीरो चॉकलेटी हीरो भुनेश साहू अच्छे कलाकार के साथ अपने मेहनत और कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवा मिलनसार अपनी एक्टिंग का जलवा फिल्म में दर्शकों को देखने और सुनने मिलेगा। छत्तीसगढ़ कलाकार दर्शक प्रशंसक एनालिस् प्रशांत कुमार क्षीरसागर नीरज श्रीवास्तव एवं उनकी स्टार कास्ट टीम को बधाई शुभकामनाएं दी प्रशांत कुमार शिव सागर संतोष पाराशर संजय ढोल पोस्टर लॉन्च होने पर बधाई शुभकामनाएं दी