मुंबई। पेट्रोल और डीजल कीमतों में बुधवार को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन से सब ठप है। देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सड़कों पर वाहनों की आवाजही काफी कम हो गई है। जिसकी वजह से तेल की मांग में बड़ी गिरावट आई है। मार्च महीने में पेट्रोल की मांग में तकरीबन 20 फीसदी की गिरावट आई है। इसके साथ ही अप्रैल में और ज्यादा मांग घटने की उम्मीद जताई जा रही है। बुधवार 15 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता है। पेट्रोल की कीमत 76.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 66.21 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 73.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 65.62 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.71 रुपए प्रति लीटर है।
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है। सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।