सहकारिता मंत्री डॉ. टेकाम ने किया धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

सहकारिता मंत्री डॉ. टेकाम ने किया धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
दक्षिणापथ, बालोद। ग्राम सनोद (बालोद) के एक ही परिवार के 10 लोगों ने मानव हित में, देश हित एवं समाज हित में और मेडिकल में बच्चों के रिसर्च के लिए मृत्यु उपरांत अपने शरीर दान करने की घोषणा की हैं। यह पूरे छत्तीसगढ़ में एक मिसाल कायम की है संपूर्ण मानव जाति के लिए यह मिसाल कायम की है इनसे प्रेरणा लेने की संपूर्ण समाज व सभी धर्मों को जरूरत हैं। आज के इस युग में जहां एक ओर अंधविश्वास, पाखंड, शगुन-अपशगुन में लोग जी रहे हैं। ऐसे में बालोद के ग्राम सनोद दिल्लीवार परिवार शरीर दान करने का प्रण लिया हैं। आस्था संस्था के माध्यम से उन्होंने अपनी वसीयतनामा भरा है जिनके लिए उन्हें दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल ने सम्मानित किया है साथ ही उन्हें सम्मान पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया है और उनकी उज्जवल, स्वस्थ जीवन के लिए कामना की हैं। उन्होंने एैसे नेक काम के लिए और इनसे अन्य समाज के लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही हैं। प्रमुख रुप से तीजिया दिल्लीवार, राम कृष्णा दिल्लीवार, पुरण दिल्लीवार, गंगेश्वर दिल्लीवार, मुकेश दिल्लीवार, बिना दिल्लीवार, दीपक दिल्लीवार, कमलेश दिल्लीवार, संदीप दिल्लीवार, विनय दिल्लीवार, बृजेश्वरी दिल्लीवार आदि लोगों ने अपने शरीर दान करने की घोषणा की। इस अवसर पर संस्था के प्रकाश कुमार, दीपक चंद पुरिया, राजेंद्र सुंदरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे। शरीर दान की घोषणा करते समय कमलेश दिल्लीवार ने अपने उद्बोधन में कहा है कि यह शरीर नश्वर है , एक दिन सबको जाना है, क्यों ना हम देश और समाज के लिए मरने के बाद भी कुछ काम करके जाए। जीते जी हम तो परिवार के लिए, समाज के लिए जीते हैं पर मरने के बाद भी हमारा शरीर मिट्टी राख होने के बजाय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को रिसर्च करने के लिए काम आए। इससे बड़ी बात हमारे लिए कोई श्रद्धांजलि नहीं होगी। यह हमारे लिए, हमारे परिवार के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम दिल्लीवार परिवार सभी क्षेत्रवासियों को अश्रृपूरित काम के लिए अपने सारे शगुन-अपशगुन किनारे कर समाज हित में सामने आने के लिए प्रेरित करना चाहिए। सांसद विजय बघेल ने भी दिल्लीवार परिवार की एक साथ एक स्वर में शरीर दान करने की घोषणा की हैं। यह संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा का विषय है, जहां परिवार में सब के विचार अलग-अलग होते हैं। किसी के विचार आपस में मिलते नहीं है ऐसे में दिल्लीवार परिवार सबके लिए संपूर्ण प्रदेश के लिए देश के लिए प्रेरणा का काम करेंगा।