सांकरा व सिहावा में सेवा सप्ताह के तहत वृक्षारोपण

सांकरा व सिहावा में सेवा सप्ताह के तहत वृक्षारोपण
अब मुहल्ले की दुकान से घर बैठे मिल जाएगा सामान

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लागू लॉकडाउन ने आर्थिक गतिविधियां रोक दी हैं। इस दौरान छोटे दुकानदारों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी संकट से निपटने के लिए दुकानदारों ने ई-कॉमर्स पोर्टल जल्द लॉन्च करने का फैसला लिया है। यह अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। इस पोर्टल का नाम होगा ई-लाला, जिसके जरिए जरूरी सामान की आपूर्ति की जाएगी। हालांकि लॉकडाउन खत्म होन के बाद इससे सभी तरह के सामान की आपूर्ति होगी। खुदरा दुकानदारों के संगठन कन्फडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह पोर्टल एक-दो दिन में ही लॉन्च किया जा सकता है।

संगठन का कहना है कि लॉकडाउन के बीच ग्राहकों को उनके पास के स्टोर से घर तक सामान पहुंचाया जा सके। इस संगठन से करीब 7 करोड़ दुकानदार और 40,000 ट्रेड एसोसिएशन जुड़े हैं। गौरतलब है ‎कि सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने भारत के रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपए के निवेश का बड़ा सौदा किया है। इस डील से रिलायंस के जियो मार्ट और फेसबुक के वॉट्सऐप से देश के करोड़ों किराना दुकानदारों और ग्राहकों को जोड़ा जा सकता है। रिलांयस का कहना है कि भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए वह लाखों छोटे दुकानदारों से साझेदारी कर रही है। दोनों कंपनियां इस बात के लिए अब काम करेंगी कि वॉट्सऐप के द्वारा लोगों के घरों तक किस तरह से उनके पास के किराना दुकान की सेवा हासिल हो सके।